Advertisement
सुरक्षा को लेकर महिला खिलाड़ियों ने दिया एक दिवसीय धरना
मैरवा : सोमवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में जिले के कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों ने एक दिवसीय धरना दिया. खिलाड़ी पै्रक्टिस के दौरान असामाजिक तत्वों द्वारा खेल मैदान में छींटाकसी करने से क्षुब्ध थीं. धरना का नेतृत्व कर रही अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी अमृता कुमारी ने बताया कि एक तरफ सरकार आधी आबादी को पुरुषों […]
मैरवा : सोमवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में जिले के कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों ने एक दिवसीय धरना दिया. खिलाड़ी पै्रक्टिस के दौरान असामाजिक तत्वों द्वारा खेल मैदान में छींटाकसी करने से क्षुब्ध थीं. धरना का नेतृत्व कर रही अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी अमृता कुमारी ने बताया कि एक तरफ सरकार आधी आबादी को पुरुषों के बराबर हक देने व सुरक्षा देने की बात कर रही है, पर धरातल पर कुछ और ही नजारा है.
उन्होंने बताया कि धरने पर बैठी कई महिला खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अव्वल प्रदर्शन कर जिले सहित देश का नाम रोशन किया है, फिर भी उनकी प्रैक्टिस के लिए एक अदद स्टेडियम प्रखंड स्तर पर नहीं है. विश्व कप में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुकी तारा खातून का कहना है कि आदर्श राजकीय मध्य विद्यालय के खेल मैदान में प्रैक्टिस के दौरान अक्सर असामाजिक तत्वों की छींटाकसी का शिकार होना पड़ता हैं, जिसका प्रतिकूल असर खेल पर पड़ता हैं. उन्होंने बताया कि विगत 10-15 दिनों से खेल मैदान में असामाजिक तत्वों के बढ़ते प्रभाव से प्रैक्टिस पूरी तरह बंद है.
राष्ट्रीय फु टबॉलर पुतुल कुमारी ने सरकार से खेल मैदान में चहारदीवारी का निर्माण कराने की मांग की. इनका कहना था कि बॉल के खेत में चले जाने से लोगों के आक्र ोश का भी सामना करना पड़ता है. इधर, कोच संजय पाठक ने खिलाड़ियों की मांगों का समर्थन करते हुए कहा कि सुरक्षा जरूरी है. धरना के बाद खिलाड़ियों का एक प्रतिनिधि मंडल ने बीडीओ व थानाप्रभारी को ज्ञापन सौंप कर सुरक्षा की मांग की. थानाध्यक्ष अखिलेश मिश्र ने खिलाड़ियों को सुरक्षा का आश्वासन दिया. इस मौके पर धर्मशीला कुमारी, विक्की कुमारी, रिंकू कुमारी, राधा कुमारी, उषा कुमारी, मनीषा कुमारी, रंभा कुमारी सहित कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी मौजूद थीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement