घटना के दौरान बदमाशों से हुई थी हाथापाईजल्द घटना का खुलासा करने का पुलिस ने किया दावातरवारा . जीवी नगर थाना क्षेत्र के गौर बुजुर्ग गांव में खेत से महादलित युवक का शव बरामद होने की घटना तूल पकड़ती जा रही है.एक दिन पूर्व से लापता युवक की हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग का मामला होने की आशंका में पुलिस घटना की जांच कर रही है. गौर बुजुर्ग गांव निवासी मंगल मांझी का 20 वर्षीय पुत्र इस्वी मांझी उर्फ विवेक मांझी रविवार की शाम को घर से निकला व दूसरे दिन खेत से उसका शव बरामद हुआ. तकरीबन 12 घंटे बाद गेहूं के खेत से शव बरामद होने की घटना पर परिजनों को भी आश्चर्य है.मृतक के पिता मंगल मांझी के मुताबिक उसकी गांव में किसी से रंजिश नहीं है.आखिर सवाल यह उठता है कि शाम को दवा लेने के लिए निकला युवक कहां गया था. सुबह शव मिलने के बाद बगीचे से साइकिल भी बरामद कर ली गयी है. बरामद साइकिल से 50 कदम दूरी पर गेहूं के खेत से शव मिला है.शव मिलने वाले स्थान की फसल रौंदी हुई है.यह देख प्रतीत होता है कि बदमाशों ने घटना को खेत में ही अंजाम दिया. हालात बता रहे हैं कि घटना के दौरान विवेक के साथ बदमाशों ने हाथापाई भी की होगी. विवेक की धारदार हथियार से हत्या की गयी है.उसके कान व चेहरे तथा हथेली पर घाव के निशान हैं. ऐसे में बदमाशों ने आक्रोश में घटना को अंजाम दिया होगा. इस बीच अब तक पुलिस के हाथ लगे सुराग के मुताबिक हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग का मामला हो सकता है. थानाध्यक्ष उद्धव सिंह ने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है.घटना से जुड़े कुछ तथ्य हाथ आये हैं, जिसके आधार पर जांच की जा रही है.जल्द ही खुलासा हो जाने की उम्मीद है.
BREAKING NEWS
प्रेम प्रसंग में हुई महादलित की हत्या
घटना के दौरान बदमाशों से हुई थी हाथापाईजल्द घटना का खुलासा करने का पुलिस ने किया दावातरवारा . जीवी नगर थाना क्षेत्र के गौर बुजुर्ग गांव में खेत से महादलित युवक का शव बरामद होने की घटना तूल पकड़ती जा रही है.एक दिन पूर्व से लापता युवक की हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग का मामला […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement