* जिले का मुख्य समारोह होगा शहर के गांधी मैदान में
सीवान : आज अपने देश की आजादी की 66 वीं वर्षगांठ के अवसर पर जिले का मुख्य समारोह शहर के गांधी मैदान में आयोजित किया जायेगा, जहां जिलाधिकारी गोपाल मीणा राष्ट्रीय ध्वज फहरायेंगे.
इस मौके पर पूरे जिले भर राष्ट्रीय झंडोत्तोलन के साथ–साथ अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे. गांधी मैदान में आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह को भव्य व गरिमापूर्ण बनाने के लिये बुधवार की संध्या तक तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा था. समारोह के अवसर पर जिले के चयनित स्वतंत्रता सेनानियों को जिला अधिकारी द्वारा सम्मानित किया जायेगा.
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गुरुवार को राजेंद्र स्टेडियम में 02:30 बजे से प्रशासन एकादश व पत्रकार–नागरिक एकादश के बीच एक फैंसी क्रि केट मैच खेला जायेगा. वहीं नगर भवन में संध्या 06:30 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे. उक्त कार्यक्रम में जिले में शिक्षा व खेल जगत में विशिष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र–छात्राओं और खिलाड़ियों को जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित किया जायेगा.