Advertisement
एक ही रात पांच घरों में की चोरी
2.60 लाख के आभूषण समेत 17 हजार नकदी पर किया हाथ साफ एक ही मकान में किराये पर रहनेवाले पांच लोगों के घरों में चोरों ने हाथ साफ कर दिया. सभी लोग होली मनाने के लिए अपने-अपने गांव गये थे. मजे की बात यह है कि चोर चोरी के बाद घरों में अपना ताला लगा […]
2.60 लाख के आभूषण समेत 17 हजार नकदी पर किया हाथ साफ
एक ही मकान में किराये पर रहनेवाले पांच लोगों के घरों में चोरों ने हाथ साफ कर दिया. सभी लोग होली मनाने के लिए अपने-अपने गांव गये थे. मजे की बात यह है कि चोर चोरी के बाद घरों में अपना ताला लगा कर फरार हो गये. पड़ोसियों की सूचना पर इन लोगों को घरों में चोरी की जानकारी हुई.
सीवान : होली मनाने अपने घर पहुंचे लोगों को यह त्योहार महंगा पड़ गया. क्योंकि उनकी अनुपस्थिति में चोरों ने अपना हाथ साफ कर लिया. मामला नगर थाना क्षेत्र के हनुमंत नगर लक्ष्मीपुर का है, जहां रामदयाल सिंह के मकान में किराये पर रह रहे पांच लोगों के करीब ढाई लाख मूल्य के गहने और 17 हजार नकद की चोरी कर ली गयी.
इस संबंध में किरायेदार अमरेश कुमार भगत ने नगर थाने में आवेदन दिया है. आवेदन के अनुसार सभी किरायेदार पांच मार्च की शाम अपने-अपने रूम और मुख्य द्वार पर ताला लगा कर अपने घर चले गये. रविवार की सुबह पड़ोसियों की सूचना पर वे पहुंचे, तो देखा कि मुख्य द्वारा का ताला तोड़ कर, वहां दूसरा ताला लगाया गया है. घर के अंदर जाने पर देखा कि सभी कमरों के ताले टूटे पड़े हैं और सभी सामान इधर-उधर बिखरे पड़े है.
सूटकेस व पेटी का ताला तोड़ कर किरायेदार प्रदीप सिंह के एक लाख 70 हजार रुपये मूल्य के आभूषण व 55 सौ नकदी, मंटू सिंह के करीब 78 हजार मूल्य के आभूषण, दस हजार नकदी, अमरेश कुमार की 15 सौ नकदी व कागजात तथा कविता कुमारी के तीन हजार रुपये मूल्य के गहने व रीता कुमारी के 14 हजार मूल्य के गहने की चोरी कर ली गयी. नगर इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. उन्होंने कहा कि चोरों द्वारा ताला तोड़ कर फिर दरवाजे पर ताला लगा देने का मामला संदेह पैदा कर रहा है. बहरहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement