28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काम पर लौटने लगे घर आए परदेशी

सीवान : दूसरे प्रदेशों में काम करने वाले होली में घर आये परदेशी अब अपने काम पर लौटने लगे हैं. शनिवार से सीवान जंकशन पर लौटने वाले यात्रियों की भीड़ उमड़ने लगी.जिन यात्रियों के पास आरक्षण टिकट उपलब्ध है, वे तो बड़े आराम से परिवार सहित यात्र कर रहे हैं. सीवान जंकशन से गुजरने वाली […]

सीवान : दूसरे प्रदेशों में काम करने वाले होली में घर आये परदेशी अब अपने काम पर लौटने लगे हैं. शनिवार से सीवान जंकशन पर लौटने वाले यात्रियों की भीड़ उमड़ने लगी.जिन यात्रियों के पास आरक्षण टिकट उपलब्ध है, वे तो बड़े आराम से परिवार सहित यात्र कर रहे हैं.
सीवान जंकशन से गुजरने वाली प्राय: सभी ट्रेनों पर पैर रखने की जगह तक नहीं दिखायी पड़ रही है. यात्रियों की भीड़ को देख कर यह फर्क करना मुश्किल हो गया है कि कौन-सी बोगी आरक्षण वाली है और कौन-सी साधारण. साधारण बोगी की हालत तो इतनी दयनीय है कि शौचालयों में भी यात्री बैठ कर यात्र करने को मजबूर हैं.
आरक्षण टिकट के लिए हो रही है मारा-मारी : सीवान से दिल्ली,अमृतसर,गुजरात,चेन्नई व मुंबई जाने के लिए किसी भी ट्रेन में कन्फर्म टिकट नहीं मिल रहा है, जो लोग साधारण बोगी में धक्का खाकर परिवार सहित आये हैं वे पुन: वैसे नहीं जाना चाहते. होली बीतते ही वे टिकट के जुगाड़ में लग गये हैं. सीवान जंकशन के पीआरएस काउंटर से तो कन्फर्म बर्थ मिलना मुश्किल है. इस लिए लोग बिचौलिये से टिकट लेना पसंद कर रहे हैं.
क्या कहते है अधिकारी
होली में घर आये लोग अपने काम पर लौट रहे हैं. यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो, इसका ध्यान रखा जा रहा है.कोई स्पेशल ट्रेन चलने की सूचना नहीं है. रविवार से यात्रियों की भीड़ और बढ़ने की आशंका है.
अजय कुमार श्रीवास्तव, स्टेशन अधीक्षक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें