35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मांझी के नेतृत्व में 243 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव : महाचंद्र

सीवान : आगामी विधानसभा चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी द्वारा गठित हिंदुस्तानी आवाम मोरचा के नेतृत्व में 243 सीटों पर चुनाव लड़ने का फै सला किया गया हैं. ये बातें पूर्व मंत्री डॉ महाचंद्र प्रसाद सिंह ने शनिवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहीं. उन्होंने कहा कि राज्य में दो ही जातियां […]

सीवान : आगामी विधानसभा चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी द्वारा गठित हिंदुस्तानी आवाम मोरचा के नेतृत्व में 243 सीटों पर चुनाव लड़ने का फै सला किया गया हैं. ये बातें पूर्व मंत्री डॉ महाचंद्र प्रसाद सिंह ने शनिवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहीं. उन्होंने कहा कि राज्य में दो ही जातियां है अमीर और गरीब.
उन्होंने कहा कि श्री मांझी द्वारा राज्य हित में लिये गये 34 फैसलों को होली की पूर्व संध्या पर वर्तमान सरकार द्वारा रद्द किया जाना समझ से परे है. श्री प्रसाद कहा कि श्री मांझी के नेतृत्व में नौ मार्च क ो पटना के गांधी मैदान में एक दिवसीय उपवास का कार्यक्रम आयोजित है, जिसमें नीतीश सरकार द्वारा फैसला रद्द करने पर पुनर्विचार करने की मांग की जायेगी. उन्होंने कहा कि दलित व महादलित के हितों को ध्यान में रख कर 16 मार्च से प्रमंडल स्तर पर गरीब स्वाभिमान कार्यकर्ता महा सम्मेलन करने का निर्णय लिया गया है, जिसकी शुरुआत मुजफ्फरपुर से होगी. मौके पर रामनाथ सिंह, उमेश ठाकुर, अनूपदेव सिंह, शौकत अली खान, प्रो. पारसनाथ सिंह, राजीव रंजन राजू सहित कई लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें