Advertisement
हर तरफ मची है होली की धूम
मुहब्बत के रंग और भाईचारे के गुलाल के साथ मनेगी होली सीवान : होली की तैयारी अपने सबाब पर है. बुधवार को बाजार में पर्व को लेकर खरीदारों की भीड़ लगी रही. जिसके चलते शहर के सभी प्रमुख मार्ग पर जाम लगा रहा. उधर लोगों के घरों में उत्सव को लेकर पकवान बनने शुरू हो […]
मुहब्बत के रंग और भाईचारे के गुलाल के साथ मनेगी होली
सीवान : होली की तैयारी अपने सबाब पर है. बुधवार को बाजार में पर्व को लेकर खरीदारों की भीड़ लगी रही. जिसके चलते शहर के सभी प्रमुख मार्ग पर जाम लगा रहा. उधर लोगों के घरों में उत्सव को लेकर पकवान बनने शुरू हो गये हैं. जिसके चलते हर तरफ होली का माहौल है. गांव व कस्बों में इसकी तैयारी दिख रही है.
आज होलिका दहन, कल मनेगी होली : होलिका दहन का उत्सव गुरुवार को होगा. अन्याय पर न्याय के विजय के त्योहार की तैयारी पिछले एक माह से चल रही है.होलिका दहन का शुभ मुहूर्त है. होली का त्योहार शुक्रवार को मनाया जायेगा.जिसकी तैयारी जोर-शोर से चल रही है.
महंगाई पर भारी पड़ रहा लोगों का उत्साह : होली के रंग में सब सराबोर हैं. बाजार में सामान की खरीदारी के दौरान लोगों के उत्साह से यह साफ नजर आ रहा था कि महंगाई की मार उनके लिए बेमतलब है. लोगों ने अपने सामथ्र्य के अनुसार रंग -गुलाल व कपड़ों की खरीदारी की.
कार्यालयों व विद्यालयों में मनी होली : होली को लेकर अवकाश के पूर्व विभिन्न कार्यालयों तथा शिक्षण संस्थाओं में होली का खूब रंग जमा. कर्मचारियों ने एक दूसरे को गुलाल लगा कर होली की बधाई दी. उधर स्कूलों में नन्हें बच्चों ने उत्साह के साथ आपस में गुलाल लगा कर होली मनाया. इस दौरान शिक्षकों ने भी छात्रों को अबीर लगा कर आशीर्वाद दिया.
जेल में भी जमेगा होली का रंग : मंडल कारा में होली को लेकर तैयारियां शुरू हो गयी हैं. जेल में कैदियों की होली भी रंग -गुलाल के साथ हर्षोल्लास से मनेगी. कै दियों को होली के दिन मिष्ठान व विशेष व्यंजन उपलब्ध कराने का जेल प्रशासन की योजना है. जेल अधीक्षक राधेश्याम सुमन ने बताया जेल में होली के पारंपरिक गीत गाये जा रहे हैं. इसके चलते सद्भाव का नजारा देखने को मिल रहा है.
घरों को लौट रहे परदेसी : होली को लेकर ट्रेनों में अधिक भीड़ रह रही है. सीवान जंकशन पर दिल्ली व कोलकाता की तरफ से आनेवाली अधिकतर ट्रेनों से ज्यादातर यात्री उतरते दिखे. इनके आने का क्रम पिछले एक सप्ताह से चल रहा है. जिसके चलते ट्रेनों में अधिकतर लोगों को खड़े होकर ही सफर करना पड़ रहा है. ट्रेन से उतर कर घर लौटते लोगों के चलते सवारी वाहनों में भी काफी अधिक भीड़ बनी रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement