सीवान : सीवान–बसंतपुर मुख्य मार्ग पर स्थित बड़का गांव के समीप सोमवार की सुबह तरवारा की तरफ से सीवान जा रहे मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्ति एक लड़की को बचाने के दौरान सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए ग्रामीणो के सहयोग से सीवान सदर अस्पताल में खबर प्रेषण तक चल रहा था.
जानकारी के अनुसार गोरेयोकोठी थाना क्षेत्र के जफ रपुरा गांव निवासी मो हाफीज व मुस्तफाबाद गांव निवासी जबार मियां किसी काम को लेकर एक ही बाइक से सीवान आ रहे थे, तभी उक्त घटना घटी.