सीवान : बिहार के समग्र विकास के लिए भाजपा की सरकार जरूरी है. पार्टी के विधान सभा क्षेत्र जीरादेई के वरिष्ठ नेता व प्रखंड प्रमुख राजीव कुमार सिंह उर्फ बिट्टु सिंह ने यह बातें मंगलवार कही. जनसंपर्क के बाद श्री सिंह ने कहा कि बिहार की जनता विकास के लिए भाजपा के साथ खड़ा होने का मन बना चुकी है.
उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय पार्टी जातिवाद को बढ़ावा देकर समाज को बांटने का काम कर रही है. जातिवादी राजनीति के विकास में सबसे बड़ी बाधा है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए हमारा संघर्ष जारी है. साथ ही पार्टी संगठन को मजबूत बनाने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है.