सीवान : सदर प्रखंड के जामिआ इसलामिया दारूल कुरआन बाघड़ा के परिसर में रविवार को एक सुबहे तैबा कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया, जिसमें सीवान के अलावा दूसरे जिलों व कई राज्यों के ओलमा व शोअरा आमिल हुए. अध्यक्षता जामिया के हाफिज मुजीबुर्रहमान साहब तथा सदारत हजरत मौलाना अब्दुल अजीज खान (जामिया शमशीया तेगिया बड़हरिया) ने की. इस मौके पर जामिया के सात बच्चों की दस्तार बंदी की गयी.
इन बच्चों ने कुरान शरीफ मुक्कमल जुबानी याद कर लिया है. मौलाना अजहरूल कादरी ने कहा कि पढ़ने-लिखने की कोई उम्र नहीं होती. जामिया की मेहनत से छोटे- छोटे बच्चों कुरान शरीफ मुक्कमल याद किया. मुख्य अतिथि जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष व वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष मंसूर आलम व जदयू के वरीय नेता अब्दुल करीम रिजवी ने भी शिरकत की. मौके पर अब्दुल वकील मुबारक पूरी, उलफत नूरी, सद्दाम खान, सदफ खान, मेराज साहब, मौलाना असलम साहब, हाफिज साकिर हुसैन, वाहिद हुसैन समेत अन्य उपस्थित थे.
कंप्यूटर व आर्थिक लाभ देने की घोषणा : मुख्य अतिथि मंसूर आलम ने मुफ्त में कंप्यूटर व गुप्त आर्थिक लाभ देने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि जामिया में कंप्यूटर देने से बच्चों को मुफ्त में कंप्यूटर की शिक्षा प्रदान होगी.