बड़हरिया . बड़हरिया पुरानी बाजार के बड़हरिया गोपालगंज मुख्य मार्ग से कन्या उत्क्रमित मध्य विद्यालय बड़हरिया की सड़क नाली का रूप ले चुकी है. नतीजतन मुहल्लावासियों को भारी परेशानियों से जूझना पड़ रहा है. विदित हो कि करीब दो माह से बड़हरिया गोपालगंज मुख्य मार्ग से अवस्थित बड़हरिया पुरानी बाजार की सड़क का पीसीसी किया जा रहा है व सड़क को दोनों तरफ नाला बनाया जा रहा है. इससे नालियों के पानी का बहाव बंद हो चुका है. साथ ही बड़हरिया – गोपालगंज मुख्य मार्ग के पश्चिम स्थित दलित बस्ती के छात्र-छात्राएं इसी मार्ग से कन्या मध्य विद्यालय बड़हरिया जाते हैं. जलजमाव से बच्चों को विद्यालय जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जितेंद्र कुमार का कहना है कि महीनों से जलजमाव के कारण मुहल्लावासियों की जिंदगी नारकीय बनी हुई है. इस संबंध में मुखिया सुनील कुमार का कहना है कि सड़क के पीसीसी होने व नाला बनने के कारण मुहल्लों से निक लने वाले गंदे पानी का बहाव बंद है. जैसे ही नाला बन जायेगा, नालियों से गंदे पानी का बहाव का शुरू हो जायेगा साथ ही सड़क पर से जलजमाव समाप्त हो जायेगा. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग से संपर्क कर डीडीटी का छिड़काव के लिए कहा गया है.
BREAKING NEWS
सड़क पर जलजमाव से लोग परेशान
बड़हरिया . बड़हरिया पुरानी बाजार के बड़हरिया गोपालगंज मुख्य मार्ग से कन्या उत्क्रमित मध्य विद्यालय बड़हरिया की सड़क नाली का रूप ले चुकी है. नतीजतन मुहल्लावासियों को भारी परेशानियों से जूझना पड़ रहा है. विदित हो कि करीब दो माह से बड़हरिया गोपालगंज मुख्य मार्ग से अवस्थित बड़हरिया पुरानी बाजार की सड़क का पीसीसी किया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement