सीवान : पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा भारतीय सीमा में घुस कर भारतीय सैनिकों की हत्या किये जाने और भारत सरकार के द्वारा पाकिस्तान को माकूल जवाब नहीं दिये जाने के विरोध में गुरुवार को विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के संयुक्त तत्वावधान में शहर के जेपी चौक पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के पुतले व पाकिस्तानी झंडे को जलाया गया.
इसके पूर्व परिषद के जिला मंत्री बबलू कुमार के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने पूरे शहर मे एक विरोध मार्च निकाला. इस मौके पर जेपी चौक पर आयोजित नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए बजरंग दल के प्रदेश संयोजक जन्मेजय कुमार ने शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि देते हुए देश की केंद्रीय सरकार को कायर व नपुंसक करार दिया.
सभा को परिषद के जिला अध्यक्ष संजय पाठक ने भी संबोधित किया. इस मौके पर अमित कुमार,शनि कुमार,अरविंद कुमार,अरस्तु कुमार,दिलीप सोनी,चंदन सोनी, मीडिया प्रभारी बमबम पाठक सहित सैकड़ों की संख्या में युवा मौजूद थे.