सीवान : जिले के पचरुखी प्रखंड के खेल मैदान में चल रहे डॉ राजेंद्र प्रसाद मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के तहत ग्रुप बी का दूसरा मैच मोतिहारी बनाम गया के बीच खेला गया, जिसमें मोतिहारी की टीम ने गया को 2-0 हरा कर सेमी फाइनल में प्रवेश किया. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रवीण उपाध्याय को दिया गया.
इससे पूर्व मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि जदयू के अमिरूल्ला सैफी ने खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त कर किया. मौके पर वैद्य डॉ राजीव कुमार , इमाम अली खान, राजीव रंजन मिश्र, किशुन देव यादव, विनोद यादव आदि उपस्थित थे.