27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभात खबर टी-20 क्रिकेट चैंपियंस ट्रॉफी, 26 फरवरी से शुरू होगा लीग राउंड

सीवान : प्रभात खबर टी-20 क्रिकेट चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बुधवार से दो दिवसीय ट्रायल शुरू हो गया. राजेंद्र स्टेडियम में टीम गठन के लिए चल रहे ट्रायल में पहले दिन चार दर्जन से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. ट्रायल के अंतिम दिन टीम का गठन किया जायेगा. जिसको लेकर खिलाड़ियों में उत्साह है. टीम […]

सीवान : प्रभात खबर टी-20 क्रिकेट चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बुधवार से दो दिवसीय ट्रायल शुरू हो गया. राजेंद्र स्टेडियम में टीम गठन के लिए चल रहे ट्रायल में पहले दिन चार दर्जन से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. ट्रायल के अंतिम दिन टीम का गठन किया जायेगा.
जिसको लेकर खिलाड़ियों में उत्साह है. टीम के गठन के लिए जिले से छह दर्जन खिलाड़ियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से प्रथम दिन ट्रायल में तकरीबन चार दर्जन से अधिक खिलाड़ियों ने अपनी भागीदारी की. सुबह नौ बजे से दोपहर बाद तक चले ट्रायल के दौरान जिले के युवाओं की खेल प्रतिभा खूब दिखी. बैटिंग,बॉलिंग व क्षेत्ररक्षण में युवा खिलाड़ियों ने अपना प्रदर्शन दिखाया. प्रभात खबर की टीम में शामिल होने को लेकर ये खिलाड़ी काफी रोमांचित हैं. इनके प्रदर्शन के दौरान यह साफ दिखाई पड़ रहा था कि ग्रामीण क्षेत्र में खेल प्रतिभाएं छुपी हैं, जिन्हें उचित मार्गदर्शन व प्रशिक्षण की आवश्यकता है. ऐसे में प्रभात खबर के आयोजन की खेल प्रेमियों ने सराहना की है.
जिले के को-ऑर्डिनेटर अनिल मिश्र के निर्देशन में दूसरे दिन गुरुवार को भी ट्रायल चलेगा, जिसमें सलेक्ट खिलाड़ियों को लेकर जिले की टीम का गठन किया जायेगा. एएचपीएल व प्रभात खबर के सौजन्य से आयोजित होनेवाली प्रतियोगिता के मार्गदर्शन व ओप्टिमस को-स्पांसर तथा एसोसिएट पार्टनर्स शेरा इंटरवियर हैं, जबकि स्थानीय प्रायोजक विधान सभा क्षेत्र जीरादेई के भाजपा नेता व प्रमुख राजीव कुमार सिंह उर्फ बिट्टु सिंह है, जिन्होंने प्रभात खबर के आयोजन की सराहना की.
ये खिलाड़ी हुए शामिल
बुधवार को हुए ट्रायल में कन्हैया कुमार, पुरेंद्र कुमार, रवि कुमार शर्मा, आदित्य कुमार, सोनू कुमार गुप्ता, अनुभव कुमार, आशीष कुमार, सद्दाम हुसैन, नीतीश कुमार सिंह, अखिलेश तिवारी, कुणाल गुप्ता, सुमित शंकर, सब्बीर खान, मनउव्वर नेगरवाल, ऋषभ सर्राफ, नंदन सिंह, सुनील कुमार दुबे, मनीष गिरि, इमाम नजीर, सतीश कुमार, मनीष यादव, विराट कुमार, लोकेश कुमार यादव, शाहरुख खान, राहुल कुमार, विशाल कुमार, इरशाद अली, विक्रम सिंह, रोहन सिंह, विशाल श्रीवास्तव, शकील खान, मिथुन सिंह, जफर इमाम, मोहित कुमार, रोहित कुमार, सोनू कुमार, अमरेश कुमार, दिलीप यादव, शशिकांत, नासिर हुसैन, निर्भय कुशवाहा, प्रिंस कुमार आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें