35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ईश्वरीय विश्वविद्यालय में हुआ सर्वधर्म स्नेह मिलन समारोह

फोटो: 4- कार्यक्रम में शामिल सभी धर्मों के धर्म गुरु व नगर सभापतिफोटो:5- सर्व धर्म स्नेह मिलन समारोह में उपस्थित ब्रह्म वत्स व लोग.धर्म गुरुओं ने कहा, एक है ईश्वरशिव जयंती के रूप मनी महाशिवरात्रि सीवान . प्रजापिता ईश्वरीय विश्वविद्यालय की स्थानीय शाखा मखदुम सराय में महा शिवरात्रि का पावन पर्व शिव जयंती के रूप […]

फोटो: 4- कार्यक्रम में शामिल सभी धर्मों के धर्म गुरु व नगर सभापतिफोटो:5- सर्व धर्म स्नेह मिलन समारोह में उपस्थित ब्रह्म वत्स व लोग.धर्म गुरुओं ने कहा, एक है ईश्वरशिव जयंती के रूप मनी महाशिवरात्रि सीवान . प्रजापिता ईश्वरीय विश्वविद्यालय की स्थानीय शाखा मखदुम सराय में महा शिवरात्रि का पावन पर्व शिव जयंती के रूप में धूमधाम से मनाया गया.नगर सभापति बबलू चौहान की अध्यक्षता में केक काटा गया, शिव ध्वजारोहण किया गया एवं सर्व धर्म स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया. नगर सभापति ने कहा कि सीवान की पावन धरती सर्व धर्म समभाव से आच्छादित है. आदि काल से ही सभी धर्मों के लोगों ने मिल-जुल कर यहां काम किया है. स्नेह मिलन समारोह में फादर पास्टर मनी, मौलाना मो असलम नजमी, संत गुरुदेव शरण दास एवं सरदार पूरन सिंह ने विचार व्यक्त करते हुए परमात्मा को निराकार, सबका रक्षक एवं सबका कल्याण करने वाला बताया. सेवा केंद्र की संचालिका राजयोगिनी सुधा बहन ने कहा कि महा शिवरात्रि का पावन पर्व परम पिता परमात्मा शिव के अवतरित होने की याद दिलाता है. रात्रि शब्द अज्ञान-अंधकार से होने वाले नैतिक पतन का द्योतक है. परमात्मा ही ज्ञान के सागर हैं, जो मानव को सत्य ज्ञान द्वारा अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाते हैं. उन्होंने कहा कि सच्चा उपवास यही है कि हम परमात्मा शिव से बुद्धि योग लगा कर उनके समीप रहें. उपवास का अर्थ है उप+वास अर्थात समीप रहना. जागरण का सच्चा अर्थ भी काम,क्रोध आदि पांच विकारों के वशीभूत होकर अज्ञान रूपी कुंभकरण की निद्रा में सो जाने से स्वयं को सदा बचाये रखना है. मौके पर ब्रह्म वत्स, डॉ आशुतोष कुमार सिन्हा,डॉ जेएन प्रसाद, डॉ राम इकबाल गुप्ता, डॉ एके अनिल, डॉ सरिता, डॉ रंजीता सिन्हा,डॉ स्मिता गुप्ता आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें