17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क हादसे के शिकार प्रकाश लड़ रहा जिंदगी से जंग

फोटो-15-गंभीर रूप से घायल प्रकाशगरीबी के चलते आगे इलाज करा पाना नहीं हो रहा संभव-गैंगरिंग के खतरे से चिंतित हैं परिवारसीवान: सड़क हादसे के शिकार प्रकाश जिंदगी से जंग लड़ रहा है. सरेआम शहर के जेपी चौक पर दोपहिया वाहन चालक ने पचरूखी प्रखंड के नयनपुरा के प्रकाश मिश्र को ठोकर मार कर फरार हो […]

फोटो-15-गंभीर रूप से घायल प्रकाशगरीबी के चलते आगे इलाज करा पाना नहीं हो रहा संभव-गैंगरिंग के खतरे से चिंतित हैं परिवारसीवान: सड़क हादसे के शिकार प्रकाश जिंदगी से जंग लड़ रहा है. सरेआम शहर के जेपी चौक पर दोपहिया वाहन चालक ने पचरूखी प्रखंड के नयनपुरा के प्रकाश मिश्र को ठोकर मार कर फरार हो गया.इस हादसे मंे प्रकाश एक पैर गंवा बैठा. समाचार पत्र वितरक प्रकाश गरीबी के आगे अब अपना आगे इलाज कराने में असमर्थ है.ऐसे में शहर के पकड़ी मोड़ के समीप एक प्राइवेट अस्पताल में अब वह जिंदगी से जंग लड़ रहा है. गैंगरिंग की आशंका से प्रकाश का परिवार चिंतित है.चालीस वर्षीय प्रकाश मिश्र के ऊपर पत्नी नीतू देवी व दो बच्चों के परवरिश की जिम्मेदारी है.हॉकर की कमाई से वह अपने परिवार का खर्च चलाता था.कम कमाई के बाद भी खुशहाल परिवार पर उस समय विपदा आ पड़ी जब 8 फरवरी की तड़के अज्ञात बाइक चालक जेपी चौक के समीप प्रकाश को कुचल दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें