Advertisement
ट्रेनों में अगले माह का भी नहीं मिल रहा है कन्फर्म टिकट
सीवान : लगन शुरू होते ही सभी प्रमुख ट्रेनों में आरक्षण फुल हो गया है. आरक्षित रेल टिकट के लिए मारा-मारी शुरू हो गयी है. सीवान से जाने वाली प्रमुख ट्रेनें वैशाली, बिहार संपर्क क्रांति, अवध असम एक्सप्रेस, गरीब रथ, राप्ती सागर, गोदान, कवि गुरु एक्सप्रेस आदि में इस माह की बात तो दूर अगले […]
सीवान : लगन शुरू होते ही सभी प्रमुख ट्रेनों में आरक्षण फुल हो गया है. आरक्षित रेल टिकट के लिए मारा-मारी शुरू हो गयी है. सीवान से जाने वाली प्रमुख ट्रेनें वैशाली, बिहार संपर्क क्रांति, अवध असम एक्सप्रेस, गरीब रथ, राप्ती सागर, गोदान, कवि गुरु एक्सप्रेस आदि में इस माह की बात तो दूर अगले मार्च महीने में भी कन्फर्म आरक्षण उपलब्ध नहीं है.
यात्रियों का कहना है कि इन प्रमुख ट्रेनों में जिस दिन से आरक्षण शुरू होता है, उसी दिन आधे घंटे के अंदर सारी सीटें फुल हो जा रही हैं. शादी-विवाह के मौके पर जिन लोगों को लंबी यात्र पर जाना है, वे परेशानियों से जूझ रहे हैं. वे यात्र दिन के पहले तत्काल टिकट के भरोसे नहीं रहना चाहते हैं. इसी लिए अभी से बिचौलियों के संपर्क में हैं.
तत्काल टिकट के लिए हो रही है मारा-मारी
सीवान जंकशन के पीआरएस काउंटर पर तत्काल टिकट लेने के लिए रोज यात्रियों की भीड़ उमड़ रही है. सुबह से ही रेल यात्री साधारण टिकट लेने वाले रेल यात्रियों की बगल में लाइन लगा कर टोकन लेने के लिए उमड़ जाते हैं. लेकिन टोकन लेने वाला शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होता है, जिसे तत्काल टिकट मिल पाता हो. वहीं आसपास बिचौलिये मंडराते रहते हैं.
वे मनमाना पैसा लेकर गारंटी के साथ तत्काल टिकट उपलब्ध कराने का दावा करते हैं. वहीं शहर में कुछ ऐसे इ टिकट वाले हैं जो एक दिन पूर्व ही मनमाना पैसा लेकर पूरी गारंटी के साथ तत्काल टिकट उपलब्ध कराते हैं. स्टेशन पर काम करने वाले बिचौलिये बहुत चालाकी से काम करते है. वे इस प्रयास में रहते है कि एक साथ यात्र करने वाले अधिक लोग मिल जाएं. लेकिन ऐसा जब नहीं होता है तो एक के आइडी प्रूफ से तीन-चार यात्रियों का टिकट बनवा देते हैं, जिसकी आइडी रहती है, उसे ओरिजनल तथा शेष को फोटो स्टेट थमा देते है.
यात्र के दौरान बरतने वाली सावधानियों के बारे में वे यात्रियों को पूरी जानकारी दे देते हैं. कहने का मतलब है कि रेल डाल-डाल तो बिचौलिये पात-पात. वहीं एक दूसरा भी गैंग है, जो पहले से साधारण टिकटों को बुक करा कर रखता है, जिनकी औसतन उम्र 35 से 45 के आसपास रहती है. जिस दिन यात्र करनी होती है, तो वे रेल यात्रियों को फर्जी आइडी बना कर उपलब्ध करा देते हैं.
सीवान से गुजरने वाली ट्रेनों में आरक्षण की स्थिति
ट्रेन संख्या गाड़ी का नाम कब तक आरक्षण नहीं है उपलब्ध
12553 वैशाली सुपर फॉस्ट 04 अप्रैल
12566 बिहार संपर्क क्रांति 06 अप्रैल
12203 गरीब रथ 02 अप्रैल
15707 आम्रपाली एक्सप्रेस 18 मार्च
14005 लिच्छवी एक्सप्रेस 05 मार्च
15609 अवध-असम एक्सप्रेस 25 मार्च
19710 कवि गुरु एक्सप्रेस 27 मार्च
11160 गोदान एक्सप्रेस 14 मार्च
13020 बाघ एक्सप्रेस 17 मार्च
12521 राप्ती सागर 31 मार्च
क्या कहते हैं अधिकारी
रेलयात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो इसका ध्यान रखा जाता है.पीआरएस काउंटर पर किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं हो, इसके लिए सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं.आरपीएफ द्वारा टिकट बिचौलियों के खिलाफ समय-समय पर अभियान चला कर छापेमारी कर कार्रवाई की जाती है.
अजय कुमार श्रीवास्तव, स्टेशन अधीक्षक
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement