गुठनी/सिसवन : सावन मास की तेरस यानी शिवरात्रि को शहर से लेकर प्रखंड क्षेत्रों में स्थित शिवालय व शिव मंदिरों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. सुबह से शाम तक पूरा मंदिर पर खचाखच भरा पड़ा था. बीच–बीच में अभिषेक के बाद श्रद्धालुओं द्वारा लगाये जा रहे जयकारे से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया था. महेंद्रनाथ धाम व बाबा हंसनाथ मंदिर परिसर में रुद्राभिषेक का दौर चलता रहा.
श्रावण कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी के बारे में बताया जाता है कि भगवान शिव का जो लोग इस दिन गंगा जल से अभिषेक करते है. उन्हें निर्वाण की प्राप्त होती है. साथ ही इस दिन सांसारिक वस्तुओं को प्राप्त करने व लक्ष्मी की प्राप्ति के लिए गन्ने के रस से रुद्राभिषेक किया जाता है. रविवार को तेरस के चलते शहर के महादेव शिव मंदिर, गुठनी के सोहगरा स्थित बाबा हंसनाथ धाम व सिसवन के मेंहदार स्थित महेंद्रानाथ धाम पर श्रद्धालुओं का रैला उमड़ पड़ा.
सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. जिले के अलाव पड़ोसी राज्य से भी बड़ी संख्या में शिव भक्त दर्शन व पूजन को पहुंचे. गुठनी के ग्यासपुर, दरौली, रघुनाथ व सिसवन के अलाव यूपी के भागलपुर व बलिया के पवित्र सरयू तट से जल भर अभिषेक किया गया. गुठनी के बाबा हंस मंदिर परिसर में एक रोज पहले पहुंचे हजारों श्रद्धालुओं बाबा की श्रृंगार पूजा में हिस्सा लिया. वहीं तेरस के दिन सलेमपुर से आयी भजन गायकों की टीम में सुनील स्नेही व गायिका बबली यादव ने शिव भजनों की प्रस्तुति कर श्रद्धालुओं को झूमने पर विवश कर दिया.
* दूसरी सोमवारी आज
सीवान संवाददाता के अनुसार श्रावण मास की दूसरी सोमवारी को शहर के महादेवा शिव मंदिर के साथ–साथ मेंहदार, बाबा हरिराम, सोहगरा मंदिर हर–हर महादेव के जयकारों से गुंजायमान रहेंगे. यह दिन भोलेनाथ प्रिय दिन होने के चलते श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ेगी. पूरे दिन इन मंदिरों पर मेले जैसा माहौल देखने को मिलेगा. सबसे खास दूसरा सोमवार आते ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देवघर को रवाना हो गयी.
बता दें कि सावन के माह में पड़ने वाले सभी सोमवार का विशेष महत्व होता है, लेकिन इस माह का दूसरा सोमवार पड़ जाने के चलते शिवालयों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ेगी. सूर्योदय के साथ ही शहर के साथ–साथ प्रखंडों व ग्रामीण क्षेत्रों में शिवालय हर–हर महादेव के जयकारों से गुंजायमान हो जायेंगे.
सबसे अधिक श्रद्धालुओं की भीड़ सिसवन प्रखंड के मेंहदार गांव स्थित ऐतिहासिक महेंद्रनाथ मंदिर, मैरवा के अति प्राचीन हरिराम बाबा ब्रह्म स्थान, गुठनी प्रखंड के सोहगरा धाम व शहर के महादेव शिव मंदिर पर उम़ती है. वहीं श्रद्धालुओं की भीड़ प्रखंडों के विभिन्न गांवों में स्थित शिवालय पर भी देखने को मिलेगी. सबसे खास बात पहले सोमवार को कांवरियों की भी भीड़ उमड़ेगी, जो विभिन्न घाटों से जल भर कर शिवलिंग का जलाभिषेक करेंगे.