सीवान: आगामी 27 फरवरी को जिला प्रेरक संघ जंतर -मंजर पर धरना – प्रदर्शन व आमरण अनशन करेगा. इस आशय का निर्णय मंगलवार को हुई बैठक में लिया गया. प्रवक्ता अरमान अली ने बताया कि संघ ने प्रेरकों के मानदेय नहीं मिलने की स्थिति में यह निर्णय लिया है.भूमि नहीं तो नामांकन नहींसीवान: कंेद्रीय विद्यालय संगठन क्षेत्रीय कार्यालय, पटना ने उन सभी केंद्रीय विद्यालयों में नामांकन पर रोक लगा दी है, जिनके पास अपनी भूमि नहीं हैं. इसके तहत केंद्रीय विद्यालय सीवान में भी सत्र 2015-16 में वर्ग एक में हाने वाला नामांकन भी रद्द कर दिया गया हैं. प्राचार्य डॉ. वीएस मिश्र ने बताया कि वर्ग एक के साथ साथ अन्य कक्षाओं में भी नामांकन पर अगले आदेश तक रोक लगा दी गयी है. उन्होंने बताया कि वर्ग एक के लिये न तो आवेदन फार्म का वितरण ही किया जायेगा और नहीं पूर्व वितरित आवेदन फार्म को जमा ही किया जायेगा. बताते चलें कि केंद्रीय विद्यालय सीवान के पास भी अपनी भूमि नहीं हैं. यह विद्यालय दारोगा प्रसाद राय महाविद्यालय के किराये के भवन में चलता है.
जंतर -मंतर पर धरना -प्रदर्शन 27 को
सीवान: आगामी 27 फरवरी को जिला प्रेरक संघ जंतर -मंजर पर धरना – प्रदर्शन व आमरण अनशन करेगा. इस आशय का निर्णय मंगलवार को हुई बैठक में लिया गया. प्रवक्ता अरमान अली ने बताया कि संघ ने प्रेरकों के मानदेय नहीं मिलने की स्थिति में यह निर्णय लिया है.भूमि नहीं तो नामांकन नहींसीवान: कंेद्रीय विद्यालय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement