Advertisement
अब सस्ते में कर सकेंगे पार्टी
पहल : 1.07 करोड़ की लागत से बनेगा सामुदायिक सह विवाह भवन नगर विकास विभाग द्वारा राज्य के सात नगरों में सम्राट अशोक सामुदायिक सह विवाह भवन बनाने का निर्णय लिया गया है. इसके लिए संबंधित नगर परिषद को राशि भी उपलब्ध करा दी गयी है. नगर में भी यह सामुदायिक भवन बनाने का काम […]
पहल : 1.07 करोड़ की लागत से बनेगा सामुदायिक सह विवाह भवन
नगर विकास विभाग द्वारा राज्य के सात नगरों में सम्राट अशोक सामुदायिक सह विवाह भवन बनाने का निर्णय लिया गया है. इसके लिए संबंधित नगर परिषद को राशि भी उपलब्ध करा दी गयी है. नगर में भी यह सामुदायिक भवन बनाने का काम शीघ्र शुरू होगा. जिसके लिए निविदा कार्य शुरू किया गया है. सामुदायिक भवन 1.07 करोड़ की लागत से बनेगा. जिसके लिए आवंटन उपलब्ध हो चुका है.
सीवान : अब नगर के लोगों को शादी -विवाह व अन्य उत्सव के लिए भाड़े पर हॉल बुक कराने में ज्यादा खर्च करना नहीं पड़ेगा. शीघ्र ही सामुदायिक सह विवाह भवन का निर्माण शुरू होने वाला है. दो मंजिला यह सामुदायिक सह विवाह भवन आधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा. साथ ही इसका किराया भी काफी कम होगा.
क्या है योजना
नगर पर्षद बैलहटा पोखरा की जमीन पर सम्राट अशोक सामुदायिक सह विवाह भवन का निर्माण करायेगा. यह भवन 5200 स्क्वायर फीट के क्षेत्रफल में निर्मित होगा, जो तीन मंजिला होगा. इसमें ग्राउंड फ्लोर पर हॉल व स्टेज होगा. वहीं प्रथम तल पर किचन व हॉल का निर्माण किया जायेगा.
द्वितीय तल पर लोगों के ठहरने के लिए आठ कमरे बनेंगे. सभी तलों पर शौचालय, स्नानागार व पेयजल की सुविधा रहेगी. शादी या अन्य उत्सव के लिए सामुदायिक भवन बुक करने पर ग्राउंड फलोर पर शादी संबंधी वैदिक कार्य होंगे. वहीं प्रथम तल पर भोजन आदि की व्यवस्था रहेगी. द्वितीय तल पर ठहरने व कार्यक्रम आदि की व्यवस्था हो सकेगी.
पार्किग की भी होगी सुविधा
यह सामुदायिक भवन किसी होटल से कम नहीं होगा. यहां बिजली , पंखा, रोशनी आदि की सुविधाएं रहेंगी. साथ ही यहां पार्किग आदि की भी सुविधा मौजूद रहेगी. इस भवन में शुद्ध पेयजल व वाटर सप्लाइ की भी व्यवस्था रहेगी. भविष्य में यहां कमरों में कुलर व एसी लगाने की भी योजना है. इस भवन में जेनरेटर की भी सुविधा होगी और लोग किराया पर इसका उपभोग कर सकेंगे.
क्या है स्थिति
वर्तमान में नगर में मात्र एक टाउन हॉल उपलब्ध है वह भी जिला प्रशासन के अधीन है. जिसके कारण वह आसानी से उपलब्ध नहीं था और अमूमन वह सरकारी आदि कार्यक्रमों के लिए ही बुक रहता है. साथ ही उसका किराया भी कुछ अधिक है. जिसके कारण लोगों को शादी विवाह आदि शुभ कार्यो के लिए होटल, निजी मैरेज हाउस किराया पर लेना पड़ता था. जिसके लिए मोटी रकम चुकानी पड़ती है.
क्या होगा फायदा
इस भवन के निर्माण से नगर वासियों को सुविधा मिलेगी और लोग सस्ते में पार्टी आदि कर सकेंगे. जिससे उनकी जेब ढीली होने से बच सकेगी. साथ ही यहां विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित किये जा सकेंगे. इस भवन का किराया निजी भवनों के किराये से काफी कम होगा. इसके साथ ही इसके आवंटन में नगरवासियों को पहली प्राथमिकता दी जायेगी. इसमें पहले आओ पहले पाओ के आधार पर बुक होगा.
क्या कहते है इओ
नगर वासियों की सुविधाओं के लिए नगर पर्षद प्रयासरत है. सम्राट अशोक सामुदायिक सह विवाह भवन का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू होगा. इससे नगर वासियों को सुविधा मिलेगी साथ ही पूर्व में ही 1.14 करोड़ की लागत से विवाह भवन का निर्माण भी किया जाना है. जिसके लिए भी आवंटन मिल चुका है.
राजकिशोर लाल
नगर कार्यपालक पदाधिकारी नगर पर्षद सीवान
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement