Advertisement
अपराध पर लगाएं लगाम
सीवान : अपराध का खात्मा मेरी प्राथमिकता है और इसमें लापरवाही बरतने वाले दंडित किये जायेंगे. कानून -व्यवस्था बनाये रखने के लिए आप लोग सजग रहें और जनहित को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाये. उक्त बातें सदर एसडीपीओ विजय कुमार ने शुक्रवार को अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित क्राइम मीटिंग के दौरान पुलिस पदाधिकारियों को संबोधित […]
सीवान : अपराध का खात्मा मेरी प्राथमिकता है और इसमें लापरवाही बरतने वाले दंडित किये जायेंगे. कानून -व्यवस्था बनाये रखने के लिए आप लोग सजग रहें और जनहित को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाये. उक्त बातें सदर एसडीपीओ विजय कुमार ने शुक्रवार को अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित क्राइम मीटिंग के दौरान पुलिस पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कही.
उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में अपराध की घटनाओं में कुछ वृद्धि हुई है. इस पर लगाम लगाने की आवश्यकता है. उन्होंने बारी -बारी से थाना वार कांडों की समीक्षा की और थानाध्यक्षों को निर्देश दिया. इस दौरान एसडीपीओ ने कई थानाध्यक्षों की जम कर फटकार लगायी. उन्होंने लंबित मामलों में शीघ्र चार्ज शीट करने और फरार वारंटियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया. हाल में डकैती की घटनाओं पर उन्होंने थानाध्यक्षों को विशेष गश्ती एवं चिह्न्ति जगहों पर विशेष निगरानी का आदेश दिया. साथ ही पैदल रात्रि गश्ती एवं ग्रामीण चौकीदारों से दैनिक रिपोर्ट तलब करते हुए संदेहास्पद लोगों पर नजर रखने को कहा.
एसडीपीओ ने सघन वाहन चेकिंग अभियान व विशेष जांच अभियान जारी रखने का आदेश दिया. इस बैठक में नगर इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह, मुफस्सिल इंस्पेक्टर ललन कुमार, मैरवा इंस्पेक्टर अवधेश कुमार सिंह, आंदर इंस्पेक्टर मो. यूसूफ,मुफसील थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह, महिला थानाध्यक्ष पुनम कुमारी, सरायं थानाध्यक्ष शंभुनाथ सिंह, महादेवा ओपी प्रभारी मुमताज आलम, धनौती प्रभारी अजय कुमार मिश्र, रघुनाथपुर थानाध्यक्ष अभिजित कुमार समेत अनुमंडल क्षेत्र के सभी थानाध्यक्ष उपस्थित रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement