21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक ही रात तीन जगहों पर चोरी का प्रयास

फोटो- 02 पीएनबी बैंक – फोटो- 03 मोबाइल दुकान बैंक व दो दुकानों में शटर काटने के बाद घुसने में असफल रहे चोरपुलिस के लगातार चौकसी और रात्रि गश्ती के दावों की खुली पोलसीवान . एक तरफ जहां पुलिस लगातार चौकसी और रात्रि गश्ती की बात करती है. वहीं एक ही रात शहर के तीन […]

फोटो- 02 पीएनबी बैंक – फोटो- 03 मोबाइल दुकान बैंक व दो दुकानों में शटर काटने के बाद घुसने में असफल रहे चोरपुलिस के लगातार चौकसी और रात्रि गश्ती के दावों की खुली पोलसीवान . एक तरफ जहां पुलिस लगातार चौकसी और रात्रि गश्ती की बात करती है. वहीं एक ही रात शहर के तीन स्थानों पर चोरी के प्रयास से उसके दावों की पोल खुलती नजर आ रही है. सोमवार की रात नगर थाना क्षेत्र के तीन प्रतिष्ठानों में शटर काट कर चोरी का प्रयास किया गया. नगर के बबुनिया मोड़ के साधु मेडिसिन कॉम्प्लेक्स स्थित पंजाब नेशनल बैंक के मुख्य द्वार का शटर व उससे महज 50 फुट की दूरी पर स्थित हर्षित फार्मा नामक दवा दुकान का शटर काट कर चोरी का प्रयास किया गया. परंतु दोनों जगहों पर चोर असफल रहे. बैंक के निचले गेट से चोर ऊपर नहीं जा सके वहीं दवा दुकान में भी चैनल गेट काटने के बाद चोर दूसरे गेट को नहीं काट सके. ऐसा लगता है कि किसी के गुजरने या पैट्रोलिंग टीम को देख कर चोर फरार हो गये. वहीं नगर के गांधी मैदान स्थित पूर्णिमा मोबाइल दुकान का भी शटर काट कर चोरी का प्रयास किया गया. दुकान के पहले शटर को काटने में चोर सफल रहे परंतु दुकान का दूसरा चैनल गेट काट नहीं काट सके, जिससे चोरी की घटना होते -होते बच गयी. घटना की सूचना पर नगर थाना पुलिस पहुंची और मामले की जांच की. वहीं इस घटना पर दुकानदारों एवं लोगों में आक्रोश दिखा और लोगों ने पुलिस गश्ती बढ़ाने की मांग की. नगर इंस्पेक्टर ने बताया कि तीनों मामलों की जांच की जा रही है और पुलिस गश्ती और बढ़ायी जायेगी. बैंक द्वारा इस संबंध में कोई लिखित सूचना पुलिस को उपलब्ध नहीं करायी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें