35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्कृष्ट कार्य के लिये सेबी के डायरेक्टर ने किया सम्मानित

हसनपुरा . प्रख्ंाड के हसनपुरा मखदुम रोड में रविवार को ग्राहक सेवा केंद्र भारतीय स्टेट बैंक एवं बैंक ऑफ इंडिया सेबी के सीएसपी इंचार्जों के सेमिनार का आयोजन जिला समन्वयक अंजुम हसन के नेतृत्व में किया गया, जिसमें अच्छा कार्य करने वालों को पुरस्कृत करते हुए दिशा-निर्देश दिये गये . मौके पर सीवान, छपरा, गोपालगंज, […]

हसनपुरा . प्रख्ंाड के हसनपुरा मखदुम रोड में रविवार को ग्राहक सेवा केंद्र भारतीय स्टेट बैंक एवं बैंक ऑफ इंडिया सेबी के सीएसपी इंचार्जों के सेमिनार का आयोजन जिला समन्वयक अंजुम हसन के नेतृत्व में किया गया, जिसमें अच्छा कार्य करने वालों को पुरस्कृत करते हुए दिशा-निर्देश दिये गये . मौके पर सीवान, छपरा, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर तथा उत्तर प्रदेश के तमाम 355 सीएसपी इंचार्ज सेमीनार में शामिल हुए़ वहीं उत्कृष्ट कार्य करने वाले सीएसपी को सेबी के डायरेक्टर पंकज कुमार सिंह ने पुरस्कृत किया़ उन्होंनें बताया कि प्रथम पुरस्कार उसरी हसनपुरा सीएसपी के बदरुद्दीन, द्वितीय सत्यप्रकाश असांव, तृतीय निभा देवी रानी बाड़ी को दिया गया़ दूसरी ओर बैंक ऑफ द इंडिया के सेब द्वारा प्रथम सन्नी कुमार गुप्ता सुरवल, द्वितीय तुषार पंाडेय चैनपुर मुबारकपुर तथा तृतीय रामाधार सिंह सरौती को पुरस्कार दिया गया़ मौके पर सेब प्रेसीडेंट अजीत कुमार सिंह, अजय कुमार आंतरिक सलाहकार दयाशंकर त्रिवेदी एवं कौशल कुमार नयन, आरबीएफसी रिजन-तीन आरबीओ छपरा कामेश्वर तिवारी, माधव मोहन, ताबिस हसनैन, अफसर इमाम, सन्नी कुमार समेत अन्य मौजूद थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें