35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीडीओ ने की इंदिरा आवास सहायकों के साथ बैठक

रघुनाथपुर . बीडीओ कृष्ण कुमार ने प्रखंड मुख्यालय के सभागार में इंदिरा आवास सहायकों के साथ रविवार को एक बैठक कर विस्तृत जानकारी दी़ बीडीओ ने निर्देश दिया कि वर्ष 1996 से 2004 तक के लाभुकों के आवास का सत्यापन करना है. जिसकी छत नहीं बनी है, उसे 30 हजार रुपये देकर छत बनवानी है. […]

रघुनाथपुर . बीडीओ कृष्ण कुमार ने प्रखंड मुख्यालय के सभागार में इंदिरा आवास सहायकों के साथ रविवार को एक बैठक कर विस्तृत जानकारी दी़ बीडीओ ने निर्देश दिया कि वर्ष 1996 से 2004 तक के लाभुकों के आवास का सत्यापन करना है. जिसकी छत नहीं बनी है, उसे 30 हजार रुपये देकर छत बनवानी है. राशि का उठाव कर आवास नहीं बनवाने पर उस पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी़ जिन लाभुकों को हाल ही में राशि दी गयी है, उनका भी सत्यापन करना है व उन्हें दूसरी किस्त की अनुशंसा की जायेगी़ मौके पर राजू कुमार, रणधीर कुमार सहित अन्य इंदिरा आवास सहायक मौजूद थे़बीडीओ ने मनरेगा कार्यों की जांच कीरघुनाथपुर . स्थानीय बीडीओ कृष्ण कुमार ने रविवार को प्रखंड क्षेत्र में हो रहे मनरेगा कार्यों का निरीक्षण किया़ इस दौरान उन्होंने खुजवा, करसर, कुशहरा आदि गांवों में हो रहे मनरेगा कार्यों का निरीक्षण किया़ उन्हांेेने बताया कि कार्य ठीक हो रहा है़अगलगी में लाखों की संपत्ति जलीअसांव . थाना क्षेत्र के सिउरी गांव में शनिवार की संध्या खाना बानाने के दौरान चूल्हे की चिनगारी ने करीब एक लाख की संपत्ति जला डाली. बताया जाता है कि सिउरी के श्रीराम गौड़ पिता रामजस गौड़ की झोंपडी में उसकी लड़की खाना बना रही थी. इसी दौरान चूल्हे से निकली चिनगारी से झोंपडी में आग लग गयी. घटना में पांच थान सोना व चांदी के जेवर, पांच हजार नकद, कपड़े, अनाज समेत सारे सामान जल गये है़ विदित हो की श्रीराम गौड़ के घर आगामी 30 मई को उनके लड़के की शादी है़ घटना की जानकारी स्थानीय थाने व सीओ को दे दी गयी है़ समाचार प्रेषण तक कोई सरकारी सहायता मुहैया नहीं करायी जा सकी थी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें