27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खौफ में जी रहे सुरक्षाकर्मी

* शहर के इंडोर स्टेडियम में रखी गयी हैं हजारों इवीएम सीवान : शहर के इंडोर स्टेडियम में रखी गयी हजारों इवीएम की सुरक्षा कर रहे सुरक्षाकर्मी खौफ में जीने को मजबूर हैं. यही नहीं भवन के जजर्र होने, अंधेरा रहने व आये दिन जहरीले सांपों के निकलने के कारण वे खुद को असुरक्षित महसूस […]

* शहर के इंडोर स्टेडियम में रखी गयी हैं हजारों इवीएम

सीवान : शहर के इंडोर स्टेडियम में रखी गयी हजारों इवीएम की सुरक्षा कर रहे सुरक्षाकर्मी खौफ में जीने को मजबूर हैं. यही नहीं भवन के जजर्र होने, अंधेरा रहने आये दिन जहरीले सांपों के निकलने के कारण वे खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे है. सबसे खास बात तो यह है कि विभाग ने उचित संसाधन व्यवस्था भी नहीं मुहैया करायी है.

बता दें कि शहर के इंडोर स्टेडियम में पांच जवानों को रखी गयी हजारों इवीएम की सुरक्षा के लिए लगाया गया है. ये जवान स्टेडियम के जजर्र भवन, जिसमें दिन में भी घुप अंधेरा रहता है, उसमें ड्यूटी बजाने को मजबूर है. सबसे खास बात तो यह है कि इन्हें रहने के लिए उचित संसाधन कोई व्यवस्था नहीं दी गयी है, जिससे मजबूरन वह जमीन पर सो रहे हैं.

इधर बरसात का मौसम शुरू होते ही स्टेडियम के जजर्र भवन को जहरीले सांपों ने अपना बसेरा बना लिया है. सुरक्षा में लगे हवलदार श्यामानंद, रणवीर सिंह, सुरक्षा कर्मी ध्यानचंद यादव ने बताया कि आये दिन यहां जहरीले सांप निकलते रहते हैं. ऐसा कोई दिन यहीं जाता जिस दिन एक सांप निकले. जमीन पर सोने के चलते हमेशा डर बना रहता है.

वहीं भवन की छत भी काफी जर्जर है, जिससे हमेशा प्लास्टर टूट कर गिरता रहता और भवन कभी धराशायी हो सकता है. इससे भी डर की स्थिति बनी रहती है. वहीं सबसे बड़ी समस्या हथियार की है, सुरक्षा के लिए इन्हें जो हथियार दिये गये हैं, उनको रखने के लिए कोई पुख्ता इंतजाम नहीं भी नहीं है, जिससे अपराधियों के गलत मनसूबे का भय रहता है. उन्होंने बताया कि कई बार वरीय अधिकारियों को इन समस्याओं के बारे में अवगत कराया जा चुका है, लेकिन आज उनके द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया.

* इवीएम की सुरक्षा में लगे हैं पांच कर्मी

* भवन जर्जर, छत से गिरता है प्लास्टर

* अंधेरा जजर्र भवन के चलते मंडराता रहता है खतरा

* आये दिन निकलते रहते हैं जहरीले सांप

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें