सीवान:सदर प्रखंड के छोटपुर बुद्ध निकेतन में गुरुवार को बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं की एकदिवसीय सम्मेलन हुआ.कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए उत्तर प्रदेश के विधान पार्षद व बिहार के पार्टी प्रभारी डा.मेघराज सिंह ने कहा कि बिहार व देश के पिछड़ेपन के लिए भाजपा व कांग्रेस समान रूप से दोषी हैं. बिहार के लोग कांग्रेस से ऊब कर क्षेत्रीय दल राजद व जदयू को बिहार चलाने का मौका दिया.लेकिन, लालू व नीतीश ने भी बिहार का विकास नहीं कर सके.
बसपा के प्रदेश अध्यक्ष भरत बिंद ने कहा कि बाबा साहब ने संविधान मे व्यवस्था कर हमें हर अधिकार दिया.उन्होंने कहा कि हम पिछड़े,अति पिछड़े व अल्पसंख्यक समाज को बसपा ही विकास कर सकता है.कार्यक्रम में द्वारिका प्रसाद,चद्रिंका राम,रामकिशुन अकेला,संजय राम,मनीर आलम,विजय सिंह कुशवाहा,कन्हैया राम,अनिता सिंह,विनोद कुमार,भीम राम,राघवजी चौबे,देवी कुमारी,पिंकी देवी,दहाड़ी प्रसाद पटेल,ओमप्रकाश,अमृता कुमारी ने संबोधित किया.सम्मेलन का संचालन प्रदेश महासचिव प्रो.गणेश राम ने की.