* हर–हर महादेव व जय भोले भंडारी के जयकारों से गुंजायमान होता रहा वातावरण
सीवान : श्रावण मास के पहले सोमवार को शहर के महादेवा शिव मंदिर के साथ–साथ मेहदार, बाबा हरिराम, सोहागरा, जंगलीनाथ शिव मंदिरों व प्रखंडों में स्थित भगवान भोले के मंदिरों में श्रद्धालुओं का रैला उमड़ पड़ा. पौ फटते ही लोगों का तांता जलाभिषेक करने के लिए मंदिरों में लग गया.
कांवरियां व श्रद्धालु सरयू के विभिन्न घाटों से जल भर कर शिवलिंग पर जलाभिषेक किया. पूरे दिन इन मंदिरों पर मेले जैसा माहौल देखने को मिला. पूरा वातावरण हर–हर महादवे के जयकारे से गुंजायमान था. सोमवार को भगवान भोले शंकर का दिन कहा जाता है, लेकिन सावन मास में पड़नेवाले सभी सोमवार का विशेष महत्व होता है. सावन का पहला सोमवार होने के चलते सूर्योदय के साथ ही भगवान भोले के जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा.
शहर के साथ–साथ प्रखंडों व ग्रामीण क्षेत्रों में शिवालय हर–हर महादेव के जयकारों से गुंजायमान रहे. सबसे अधिक श्रद्धालुओं की भीड़ सिसवन प्रखंड के मेहदार गांव स्थित ऐतिहासिक महेंद्रनाथ मंदिर, मैरवा के अति प्राचीन हरिराम बाबा ब्रह्म स्थान, गुठनी प्रखंड के सोहगरा धाम, गोरयाकोठी के हेयातपुर गांव स्थित जंगलीनाथ शिव मंदिर व शहर के महादेव शिव मंदिर पर रहा. यहां का माहौल मेले जैसा सा था. भक्तों के जयकारे से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा था.
मंदिरों के आसपास लगी दुकानों पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी रही. गोरेयाकोठी संवादाता के अनुसार सावन मास के पहले सोमवार की सुबह से शिव भक्तों ने शिवालयों में भगवान शंकर की पूजा–अर्चना की. सबसे ज्यादा भीड़ प्रखंड के हयातपुर गांव स्थित जंगली बाबा शिव मंदिर के प्रांगण में दिखी. इसी तरह कल्परिया गांव के कमलदही टोले के मां दुर्गा मंदिर में भी श्रद्धालु भारी संख्या में मौजूद थे.
वहीं भिठी, हरिहरपुर कला, सिसई, आज्ञा, पिपरा, गोरयोकोठी, जामो, बरहोगा कोठी, हेतिमपुर, जगदीशपुर, संग्रामपुर, कलपलिया, सैदपुरा, शेरपुर आदि शिव मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ी रही. सिसवन संवाददाता के अनुसार प्रखंड के प्रसिद्ध मेहदार के महेंद्रानाथ मंदिर पर तो सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे. सोमवार होने के चलते सुबह से ही श्रद्धालु कतारबद्ध होकर जलाभिषेक करते दिखे. अधिकाधिक भीड़ देख पुलिस के लोग मुस्तैद थे. गुठनी संवाददाता के अनुसार प्रखंड के प्रसिद्ध पौराणिक शिवधाम बाबा हंसनाथ के सोहगरा मंदिर में श्रवणी मास के पहले सोमवार मेले जैसा माहौल दिखा.
यूपी–बिहार के हजारों श्रद्धालुओं ने विशाल शिवलिंग का जलाभिषेक किया. सैकड़ों भक्त ग्यासपुर स्थित प्रवित्र सरयू तट पर यूपी के भागलपुर नदी तट से जल भर कर मंदिर में पहुंचे थे. बड़हरिया संवाददाता के अनुसार प्रखंड क्षेत्र के मुख्यालय स्थित शिव मंदिर, सीवान रोड शिवमंदिर, हरदिया शिवमंदिर, तेतहली शिव मंदिर व कैलगढ़ तथा लकड़ी शिव मंदिरों पर भी सोमवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली. सबसे अधिक महिलाओं व युवतियों की भीड़ ने भोलेनाथ पर जल अर्पण किया.
दरौंदा संवाददाता के अनुसार बगौरा के शिवाला, कमसड़ा, दर्शनी, भिखाबांध, रामसापुर, जलालपुर, शेरपुर, धनौती, कोड़ारी खुर्द, शेरही, उस्ती आदि मंदिरों पर पहले सोमवार को भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने पूजा–अर्चना की. लकड़ीनबीगंज संवाददाता के अनुसार पहली सोमवारी को प्रखंड के सिद्धपीठ स्थली पड़ौली मां भवानी मंदिर और नबीगंज शिव मंदिर पर काफी संख्या में भक्त दिखे. हसनपुरा संवाददाता के अनुसार सोमवारी को शिवभक्तों ने उसरी बुजुर्ग, शिवाला मंदिर हसनपुरा, तेलकथु शिव मंदिर, चांद पारसा शिव मंदिर पर सैकड़ों भक्त ने अक्षत, पुष्प, वेलपत्र से भगवान शंकर की पूजा–अर्चन किया. हुसैनगंज संवाददाता के अनुसार हुसैनगंज चट्टीबाजार, सरैया, हथौड़ा, छाता छपिया, बडरमा, गोपालपुर, माहपुर, बघौनी, सिंगरपट्टी, मचकना, हबीब नगर, प्रतापपुर, रेनुआ, मचकना आदि गांव स्थित मंदिरों पर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा.
* महेंद्रनाथ व सोहागरा में नहीं लगे सीसीटीवी कैमरे
सिसवन/गुठनी(सीवान) प्रतिनिधि के अनुसार मंदिर प्रशासन की गलती कही जाये या फिर प्रशासन की लापरवाही. जिले के प्रख्यात महेंद्रनाथ व सोहागरा धाम मंदिर में आज तक सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं. एक सप्ताह पहले ही महेन्द्रानाथ मंदिर में हुई धार्मिक न्याय कमेटी की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये थे. उनमें एक को भी पूरा नहीं किया गया. सीसीटीवी लगाने के लिए धार्मिक न्याय बोर्ड ने पटना की एक एजेंसी को जिम्मेदारी दी थी. इसी तहर सोहागरा धाम में भी सीसीटीवी अभी नहीं लगाये जा सके हैं. इसको लेकर स्थानीय लोगों व श्रद्धालुओं में काफी रोष व्याप्त है.
* सुरक्षा के नहीं हैं व्यापक इंतजाम
महेंद्रानाथ धाम व सोहागरा धाम में सुरक्षा का कोई व्यापक इंतजाम नहीं किया गया हैं. जहां महेंद्रनाथ में एक माह तक चलने वालों की सुरक्षा के लिए कोई विशेष इंतजाम नहीं है. वहीं सोहागरा धाम में तो प्रतिनियुक्ति के बाद भी जिनकी ड्यूटी लगायी गयी है, वहीं नहीं आ रहे. सोहागरा धाम पर अनुमंडलाधिकारी के निर्देश के आलोक में सीडीपीओ कुमारी पूजा ने दो महिला पर्यवेक्षिका पुष्पा कुमारी व भावना कुमारी को सुरक्षा की दृष्टि से मंदिर के गर्भ गृह में प्रतिनियुक्त किया है.
प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी व सांख्यिकी पदाधिकारी को सोमवार को प्रतिनियुक्त का आवेदन भिजवाया, लेकिन सोमवार को दोनों अधिकारी गायब दिखे. इस संबंध में जब प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से बात की गयी तो उन्होंने कहा कि मेरी ड्यूटी इस सोमवार को नहीं थी.