28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो छात्राओं के नहीं आये रजिस्ट्रेशन कार्ड

बोर्ड की गलती से परेशान हैं छात्राएं महाराजगंज : शहर के उमाशंकर प्रसाद हाइस्कूल सह इंटर कॉलेज में मैट्रिक के परीक्षार्थियों का फॉर्म भरने का कार्य चल रहा है. विद्यालय में फॉर्म भरने वाले छात्रों की संख्या 326 व छात्राओं की संख्या 413 है. जिसमें दो छात्राओं का बोर्ड से रजिस्ट्रेशन कार्ड विद्यालय में नहीं […]

बोर्ड की गलती से परेशान हैं छात्राएं
महाराजगंज : शहर के उमाशंकर प्रसाद हाइस्कूल सह इंटर कॉलेज में मैट्रिक के परीक्षार्थियों का फॉर्म भरने का कार्य चल रहा है. विद्यालय में फॉर्म भरने वाले छात्रों की संख्या 326 व छात्राओं की संख्या 413 है.
जिसमें दो छात्राओं का बोर्ड से रजिस्ट्रेशन कार्ड विद्यालय में नहीं आया है. इस वजह से विद्यालय की छात्र सोहिला कुमारी व सुमन कुमारी परेशान हैं. विद्यालय प्रशासन का मानें दोनों छात्राओं का स्कूल से रजिस्ट्रेशन के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को डाटा भेजा गया था, जो विद्यालय की सूची में उपलब्ध है, लेकिन दोनों छात्राओं का रजिस्ट्रेशन कार्ड विद्यालय को उपलब्ध नहीं हो पाया है.
विद्यालय सूत्रों के अनुसार सामान्य कोटि के छात्रों का 565 व अनुसूचित जाति/जनजाति के छात्र-छात्राओं के लिए 475 रुपये शुल्क के रूप में देना पड़ता है. छात्र रश्मि, शोभा कुमारी, रोमा कुमारी, काजल रानी, सोनाली शालू, सहजादा तलवी, आजम, खुशबू खातून, अमना खातून, रीतू कुमारी, नादनी खातून, इश्तियाक आलम का कहना था कि माता के स्थान पर पिता, पिता के स्थान माता, कुमारी के जगह कुमार आदि त्रुटियों से भरा रजिस्ट्रेशन कार्ड विद्यालय को उपलब्ध कराया गया है, जिसको लेकर छात्रों को काफी मानसिक परेशानी हो रही है.
क्या कहते हैं प्रधानाध्यापक
विद्यालय के प्रधानाध्यापक एनके पांडेय का कहना था कि जिन दो लड़कियों का रजिस्ट्रेशन कार्ड नहीं आया है. उनके फॉर्म को भर कर स्पेशल मैसेंजर से बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को भेजा जायेगा. वहीं, नामों में त्रुटि होने वाले छात्रों के नाम को सुधार का फॉर्म भरा जा रहा है. प्रत्येक रजिस्ट्रेशन की छाया प्रति नाम सुधार के लिए बोर्ड को भेजा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें