28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रवृत्ति राशि वितरण में धांधली को लेकर आक्रोश

नियमित छात्राओं की अनदेखी कर कभी-कभार स्कूल आने वाले छात्रों को छात्रवृत्ति देने का लगाया आरोपफोटो 09 हंगामा करते ग्रामीणबड़हरिया(सीवान): पोशाक व छात्रवृत्ति की राशि के वितरण में धांधली को लेकर गुरुवार को प्रखंड के उम विद्यालय, शेखपुरा में आक्रोशित लोगों ने जम कर हंगामा किया. करीब 300-400 आक्रोशित ग्रामीण रालोसपा नेता गौतम कुशवाहा के […]

नियमित छात्राओं की अनदेखी कर कभी-कभार स्कूल आने वाले छात्रों को छात्रवृत्ति देने का लगाया आरोपफोटो 09 हंगामा करते ग्रामीणबड़हरिया(सीवान): पोशाक व छात्रवृत्ति की राशि के वितरण में धांधली को लेकर गुरुवार को प्रखंड के उम विद्यालय, शेखपुरा में आक्रोशित लोगों ने जम कर हंगामा किया. करीब 300-400 आक्रोशित ग्रामीण रालोसपा नेता गौतम कुशवाहा के नेतृत्व में पोशाक व छात्रवृत्ति राशि के वितरण में धांधली का आरोप लगाते प्रधानाध्यापक के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. प्रदर्शनकारियों का कहना था कि नियमित छात्रों की अनदेखी कर कभी -कभार स्कूल आने वाले छात्रों को पोशाक व छात्रवृत्ति की राशि दी गयी. हंगामे की खबर सुन कर एसआइ अमरनाथ दूबे के नेतृत्व में पहुंची पुलिस को जब आक्रोशित ग्रामीणों ने सुनने से इनकार कर दिया, तो बीडीओ राजीव कुमार सिन्हा ने विद्यालय पहुंच कर आक्रोशित ग्रामीणों को समझा -बुझा कर मामला शांत कराया. बीडीओ श्री सिन्हा ने आक्रोशित लोगों को सोमवार को राशि वितरण में कथित धांधली की जांच कर वास्तविक हकदार छात्र छात्राओं को राशि दिलाने का आश्वासन दिया. इस मौके पर गौतम कुशवाहा, बबन सिंह, लालमुनि प्रसाद, शरीफ मियां, लाल खान, खलीफा भगत, मैनेजर भगत, हारून खान सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे. प्रधानाध्यापक मो. मुस्तफा ने बताया कि पोशाक व छात्र वृति की राशि के वितरण में पूरी पारदर्शिता बरती गई है. उन्होंने बताया कि तीन लाख 70 हजार रुपये इस मद मे आये थे. जिसकी सूची विद्यालय की दीवार पर चिपका दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें