जीरादेई . जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह की पहल पर जिले के जीरादेई प्रखंड के ठेपहां निवासी रामाशंकर राम का पुत्र हेमंत कुमार राम सऊदी अरब से आजाद होकर अपने गांव पहुंचा, जिससे उसके परिजनों में खुशी का माहौल है.
हेमंत करीब चार माह से सऊदी अरब में फंसा था. उसे एजेंट द्वारा टूरिस्ट वीजा पर वहां भेज दिया गया था, जिसके कारण उसकी अवधि समाप्त होने के बाद वह सऊदी अरब में फंस गया था. उसके परिजनों ने इस बाबत जिलाधिकारी से मिल कर गुहार लगायी थी. इसके बाद इस दिशा में कार्रवाई शुरू हुई और डीएम द्वारा विदेश मंत्रालय को सूचित किया गया. हेमंत ने बताया कि इसके बाद ही उसकी रिहाई संभव हो सकी. वह अपने परिवार के पास पहुंच कर बहुत खुश है. कुछ दिन के लिए तो उसे लगा था कि वह वहीं फंस कर रह जायेगा. उसने बताया कि उसके साथ सऊदी अरब गया उसका मित्र व ग्रामीण पिंटू कुमार राम अब भी सऊदी अरब में ही फंसा हुआ है.
उसने प्रशासन से उसकी रिहाई भी शीघ्र सुनिश्चित करने की गुहार लगायी है. ठंड से महिला की मौत बड़हरिया . प्रखंड में ठंड का प्रकोप जारी है. इससे समाज के गरीब तबके को काफी दिक्कतें झेलनी पड़ रही है. मंगलवार की शाम को प्रखंड के सुंदरी गांव के स्व गोपीचंद राम की पत्नी सोना देवी की मृत्यु ठंड लगने से हो गयी. बताया जाता है कि सोना देवी सोमवार को ठंड की चपेट में आ गयी थी. ठंड से बीमार इस महिला का इलाज अर्थाभाव के कारण नहीं हो सका व उनकी मौत मंगलवार की शाम हो गयी. सामाजिक कार्यकर्ता पूर्व मुखिया चंद्रमा राम ने मंगलवार की रात में सामाजिक सहयोग से उसका संस्कार करवाया.