17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूमिहीनों को जमीन दिलाने को लेकर माले ने दिया धरना

बड़हरिया/दरौली . प्रखंड कार्यालय परिसर में सोमवार को भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने डॉ नेशार खान की अध्यक्षता में प्रखंड के तमाम भूमिहीनों को जमीन मुहैया कराने को लेकर धरना दिया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए माले के प्रखंड सचिव रमाशंकर चौरसिया ने कहा कि सरकार की घोषणा के बावजूद प्रखंड के अधिकतर भूमिहीनों को […]

बड़हरिया/दरौली . प्रखंड कार्यालय परिसर में सोमवार को भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने डॉ नेशार खान की अध्यक्षता में प्रखंड के तमाम भूमिहीनों को जमीन मुहैया कराने को लेकर धरना दिया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए माले के प्रखंड सचिव रमाशंकर चौरसिया ने कहा कि सरकार की घोषणा के बावजूद प्रखंड के अधिकतर भूमिहीनों को घर बनाने के लिए जमीन नहीं मिल पायी है. उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा कुछ भूमिहीनों को बासगीत का परचा तो दे दिया गया, लेकिन आज तक उनका दखल-कब्जा नहीं हो पाया है. वहीं कई भूमिहीनों को बासगीत का परचा नहीं दिया गया है. कार्यक्रम को भगराशन सिंह पटेल, रमजान अली, धर्मेंद्र यादव, सुबुकतारा खातून, मो मसलेहुद्दीन आदि ने संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की कहनी और कथनी में बहुत अंतर है. उन्होंने अधिकारियों पर योजनाओं के क्रियान्वयन में भेदभाव बरतने का भी आरोप लगाया.मौके पर करीब पांच सौ भूमिहीनों के आवेदन अंचल कार्यालय में पांच डिसमिल जमीन दिलाने के लिए जमा किये और तमाम भूमिहीनों को पांच डिसमिल जमीन देने, भूमि से संबंधित विभिन्न मांगों व समस्याओं के निष्पादन के लिए अलग काउंटर खोलने की मांग की. दरौली संवाददाता के अनुसार भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को प्रखंड मुख्यालय पर धरना दिया. धरना के माध्यम से भूमिहीनों को जमीन मुहैया कराने की मांग की गयी. मौके पर शिवनाथ राम, मालती राम, मंगल राम, अनिल यादव, कुमांती राम, बच्चा प्रसाद, राजकिशोर आदि उपस्थित थे. धरना की अध्यक्षता भाकपा माले नेता श्रीराम बैठा ने की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें