जामो . जामो थाना क्षेत्र के आलमपुर गांव में एक चापाकल जी का जंजाल बन गया है. चापाकल गाड़ने को लेकर दो पक्ष आमन- सामने हो गये हैं. मामला आलमपुर मौजे गांव का है, जहां सैकड़ों साल से सती माई का स्थान सड़क के किनारे स्थित है. खाता संख्या 146 खेसरा संख्या 260 रकबा तीन कट्ठा 10 धूर है, जो गैरमजरूआ मालिक के नाम से सरकारी पंजी में दर्ज है.
साथ पंचायत चुनाव के बहादुर पंचायत के दो बूथ चार और पांच वहीं पर स्थित है. आज वर्तमान में सती स्थान तथा बरगद का पेड़ है. गत एक सप्ताह पूर्व पंचायत वार्ड सदस्य द्वारा अनुशंसित चापाकल यहां लगाने के लिए लाया गया. इसका एक पक्ष द्वारा विरोध किया गया. स्थानीय लोगों ने पंचायत की, लेकिन कोई असर नहीं हुआ.
सोमवार की सुबह चापाकल गाड़ने को लेकर दूसरा पक्ष जिद पर अड़ गया. यह सती स्थान दलित तथा महादलित मुहल्ले में है. वहां के स्थानीय लोगों का कहना है कि जान-बूझ कर राजनीति व साजिश के तहत सामाजिक सौहार्द तथा सांप्रदायिक भाई चारा बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा है. थानाध्यक्ष मो. अकबर ने बताया कि चापाकल पंचायत मद से लग रहा है. सरकारी जमीन पर चापाकल लगाने की बात है, जिसको शांतिपूर्ण माहौल बना कर लगाने का प्रयास किया जा रहा है.