17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेशनल पीपुल्स पार्टी का जिला सम्मेलन संपन्न

फोटो: 09- सम्मेलन में मंचासीन प्रदेश अध्यक्ष व अन्य.सीवान . अपराध, आतंक व भ्रष्टाचार की समाप्ति, अच्छी शिक्षा व उचित इलाज को मुद्दा बना कर नेशनल पीपुल्स पार्टी लोगों की लड़ाई लड़ रही है. ये बातें पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संजय वर्मा ने जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में कहीं. सम्मेलन को संबोधित करते हुए पार्टी […]

फोटो: 09- सम्मेलन में मंचासीन प्रदेश अध्यक्ष व अन्य.सीवान . अपराध, आतंक व भ्रष्टाचार की समाप्ति, अच्छी शिक्षा व उचित इलाज को मुद्दा बना कर नेशनल पीपुल्स पार्टी लोगों की लड़ाई लड़ रही है. ये बातें पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संजय वर्मा ने जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में कहीं. सम्मेलन को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राघवेंद्र सिंह कुशवाहा ने कहा कि देश में बढ़ती आर्थिक गैर बराबरी चिंता का विषय है. आजादी के बाद यह शर्म की बात है कि करोड़ों लोग फुटपाथ पर अपना जीवन गुजारते हैं. सम्मेलन की अध्यक्षता विनोद कुमार श्रीवास्तव व संचालन प्रदेश महासचिव सतेंद्र कुमार सिन्हा ने किया. मौके पर उस्मान हलाल खोर, तारिणी प्रसाद सिंह, हरेंद्र मिश्र, अंजुम एकबाल, राजीव मिश्रा, गीता गिरि, शंकर द्विवेदी, अनुपम कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे. 20 तक बंद रहेंगे विद्यालयसीवान . पड़ रही कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन ने सभी सरकारी व गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों को बंद करने का निर्देश दिया है. जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि कक्षा एक से लेकर कक्षा आठ तक के विद्यालय 20 जनवरी तक बंद रहेंगे. इस दौरान शिक्षक विद्यालय में उपस्थित रहेंगे तथा गैर शैक्षणिक कार्य होते रहेंगे. उन्होंने सख्त हिदायत दी कि इस अवधि में विद्यालय में शिक्षण कार्य करनेवाले विद्यालय पर दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी. विद्यालय पुन: 21 जनवरी को अपने निर्धारित समय से खुलेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें