सीवान . साइंस व मैथ किट खरीदारी के मामले में जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश के खिलाफ व अन्य मांगों के समर्थन में शनिवार को डीइओ कार्यालय के समक्ष शिक्षकों ने प्रदर्शन किया. इससे पूर्व गांधी मैदान में सभी शिक्षक उपस्थित हुए, जहां से हॉस्पिटल रोड, जेपी चौक पर प्रदर्शन करते हुए डीइओ कार्यालय पहुंचे. नेतृत्व जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष रामेश्वर पाठक ने किया.
प्रदर्शन के बाद डीइओ को मांगपत्र सौंपा. पत्र में साइंस किट, मैथ किट एवं पुस्तकालय हेतु क्रय की गयी पुस्तकों की राशि, जिसका प्रधानाध्यापकों द्वारा उपयोगिता प्रमाणपत्र दिया जा चुका है, के लौटाने के आदेश को वापस लेने, नियोजित शिक्षकों का नियमित समय से मानदेय का भुगतान एवं सेवा पुस्तिका को अविलंब खोलनेे का आदेश देने, स्नातक प्रशिक्षित वेतनमान में उत्क्रमित मध्य विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों को वेतन भुगतान, सेवानिवृत्त शिक्षकोंे का सेवांत लाभ देने , विद्यालय शिक्षा समिति के खाते में पूर्व से लंबित भवन की राशि को लौटाने का आदेश शीघ्र देने आदि मांगें शामिल हैं.
प्रधान सचिव राम प्रवेश सिंह ने कहा कि डीइओ महेश चंद्र पटेल ने प्राथमिकी का आदेश वापस लेने व राशि नहीं लौटाने की बात कही. मौके पर विश्व मोहन सिंह, पंचानंद मिश्र, मनिंदर कुमार पांडे, शंभु सिंह, विनय शंकर सिंह, मंगल कुमार साह, राजीव रंजन तिवारी, गौतम मांझी, राम एकबाल सिंह, गंगा सागर पासवान, ओम प्रकाश यादव व फिरोज हैदर सहित कई शिक्षक उपस्थित थे.