Advertisement
हुसैनगंज में बदमाशों ने शराब की दुकान में लगायी आग
सीवान : जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के पश्चिमी हरिहांस सोनार टोली में बुधवार की देर रात असामाजिक तत्वों ने एक देशी-विदेशी शराब की दुकान में आग लगा दी. जिससे दुकानदार को 20 हजार से अधिक रुपये का नुकसान हुआ है. आसपास के लोगों से जानकारी मिलने के बाद सेल्समैन घटनास्थल पर पहुंचे. स्थानीय लोगों […]
सीवान : जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के पश्चिमी हरिहांस सोनार टोली में बुधवार की देर रात असामाजिक तत्वों ने एक देशी-विदेशी शराब की दुकान में आग लगा दी. जिससे दुकानदार को 20 हजार से अधिक रुपये का नुकसान हुआ है.
आसपास के लोगों से जानकारी मिलने के बाद सेल्समैन घटनास्थल पर पहुंचे. स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया. मालूम हो कि थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव निवासी दिलीप कुमार सरकारी देशी-विदेशी शराब दुकान के सेल्समैन हैं.
हर दिन के भांति दुकान बंद कर अपने घर चले गये थे. इसी दौरान किसी ने दुकान में आग लगा दी. इस संबंध में श्री कुमार ने थाने को एक आवेदन दिया है. जिसमें उल्लेख किया है कि बिक्री का 20 हजार रुपये व काउंटर व कुरसी जल गया है. पुलिस आवेदन लेने के बाद मामले की जांच में जुट गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement