अनुसूचित जाति के 47 छात्राओं को नहीं मिली छात्रवृत्ति की राशि हुसैनगंज(सीवान): प्रखंड के एमएस उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज के छात्र-छात्रा पोशाक व छात्रवृत्ति व साइकिल की राशि से वंचित हैं. अभी तक इस कॉलेज व उच्च विद्यालय में पढ़ रहे सभी विद्यार्थियों के लिए राशि आवंटित नहीं हुई है. जिसके कारण विद्यार्थियों में रोष देखा जा रहा है. सहायक जफर इमाम ने बताया कि 1400 विद्यार्थी पढ़ते हैं. उसमें मात्र 500 छात्र व छात्राओं को छात्रवृत्ति व पोशाक राशि का आवंटन हुआ है. अनुसूचित जाति के 47 छात्राओं को छात्रवृत्ति की राशि नहीं मिली है. प्रबंधन समिति के सदस्य तथा विद्यालय व कॉलेज के स्टाफ कम राशि उपलब्ध होने के कारण राशि का वितरण हंगामा होने के डर से नहीं कर रहे हैं. उनका कहना है की जब तक सभी विद्यार्थियों को पैसा उपलब्ध नहीं होगा, तब तक राशि का वितरण नहीं होगा. प्राचार्य व शिक्षकों ने बताया कि जिला कल्याण पदाधिकारी सीवान के पास इसकी शिकायत करते हुए सभी 1400 विद्यार्थियों की राशि उपलब्ध कराने के लए कई बार संपर्क किया गया है. अभी तक राशि उपलब्ध नहीं करायी गयी है.
पोशाक व छात्रवृति राशि से वंचित हैं इंटर कॉलेज के ज्यादातर छात्र
अनुसूचित जाति के 47 छात्राओं को नहीं मिली छात्रवृत्ति की राशि हुसैनगंज(सीवान): प्रखंड के एमएस उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज के छात्र-छात्रा पोशाक व छात्रवृत्ति व साइकिल की राशि से वंचित हैं. अभी तक इस कॉलेज व उच्च विद्यालय में पढ़ रहे सभी विद्यार्थियों के लिए राशि आवंटित नहीं हुई है. जिसके कारण विद्यार्थियों में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement