सीवान : नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले लोग मोटरसाइकिल चोरों के आतंक से परेशान हैं. नगर थाना क्षेत्र में आये दिन मोटरसाइकिलों की चोरी हो रही है और पुलिस कुछ भी नहीं कर पा रही है. पुलिस की उदासीनता ही कहेंगे कि प्रतिमाह औसतन 15 से 20 बाइकों की चोरी हो रही है.
नगर थाने में दर्ज मोटरसाइकिल चोरी के ये मामले पुलिसिया उदासीनता के प्रमाण हैं. बीती रात्रि भी चोरों ने जयप्रकाश नगर स्थित मोहम्मद सरफुद्दीन खान के मकान परिसर से पत्रकार कृष्ण मुरारी पांडेय की हीरो होंडा सीडी डीलक्स मोटरसाइकिल (यूपी 52 एन 1156) की चोरी ली.
इस मामले में स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. उल्लेखनीय है कि पत्रकार श्री पांडेय मोहम्मद सरफुद्दीन खान के मकान में किरायेदार हैं.
उधर मोटरसाइकिल चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार के निर्देश पर टाउन इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह ने रात्रि में ही करीब नगर क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक इलाकों में छापेमारी की, लेकिन सफलता नहीं मिली. उधर मोटरसाइकिल चोरी की बढ़ती घटनाओं को लेकर नगर में पुलिसिया कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिह्न् खड़े हो गये हैं. वहीं दूसरी ओर गुरुवार को नगर थाना क्षेत्र के बबुनिया रोड स्थित आइसीआइसीआइ बैंक के एटीएम से महाराजगंज थाना क्षेत्र के बलउ निवासी बबन पांडेय के पुत्र विजय पांडेय की हीरोहोंडा पैशन, नगर के जेपी चौक स्थित वीएम मध्य विद्यालय के प्रांगण स्थित स्थापना शाखा कार्यालय परिसर से पूर्वाह्न् 11 बजे लक्ष्मीपुर हनुमंत नगर निवासी स्व कमलेश कुमार सिंह के पुत्र जीवन कुमार की हीरोहोंडा स्प्लेंडर प्लस व नगर क्षेत्र के मासूम मार्केट नया बाजार से मुख्तार आलम के पुत्र अनवर आलम की हीरोहोंडा स्पलेंडर प्लस मोटरसाइकिल चोरों ने पुलिस प्रशासन की आंखों में धूल झोंक कर चुरा ली.
पत्रकारों की भी उठ चुकी है बाइकें
नगर थाना क्षेत्र के इलाके से पिछले करीब एक वर्ष में आधा दर्जन से अधिक पत्रकारों की मोटरसाइकिल चोरी हो चुकी हैं और इस मामले में पुलिस ने एफआइआर भी दर्ज की है. लेकिन बरामदगी किसी भी मोटरसाइकिल की पुलिस नहीं कर सकी है. पूछने पर पुलिस विविध प्रकार का रोना रोकर अपने कर्तव्यों से इतिश्री कर लेती है. इसमें आश्चर्य इस बात का है कि सभी गाड़ियां लॉक थी और सभी अपने– अपने अखबार कार्यालय के सामने या परिसर में मौजूद थीं.
एसपी से मिला प्रतिनिधि मंडल
नगर थाना क्षेत्र में पत्रकारों की मोटरसाइकिलों की चोरी की बढ़ती घटनाओं को लेकर पत्रकारों का एक प्रतिनिधि मंडल गुरुवार को पुलिस अधीक्षक से मिला और नगर में बढ़ रही मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं पर आक्रोश जताया.
पत्रकारों की मांग पर पुलिस अधीक्षक ने मोटरसाइकिल चोरी में लगे गैंग का यथाशीघ्र परदाफाश करने का आश्वासन दिया. पत्रकारों ने कहा कि अगर एक सप्ताह में मामलों का खुलासा नहीं हुआ तो पत्रकार पुलिस के खिलाफ अभियान चलायेंगे. प्रतिनिधि मंडल में पत्रकार अरविंद पाठक, अभिषेक श्रीवास्तव, मणिकांत पांडेय, राजू कुमार, निरंजन कुमार, अखिलेश कुमार श्रीवास्तव, तरुण कुमार, कृष्ण मुरारी पांडेय आदि शामिल थे.