सीवान : पंजाब प्रांत के फगवाड़ा सदर थाने में दर्ज एक युवती के अपहरण के मामले की जांच में पंजाब की पुलिस गुरुवार को सीवान पहुंची और मैरवा थाना क्षेत्र के सूर्यपुरा गांव में जाकर मामले की जांच की.
बताते हैं कि मैरवा थाना क्षेत्र के सूर्यपुरा गांव निवासी जवाहर चौहान के पुत्र अमेंद्र चौहान के खिलाफ फगवाड़ा थाने में फगवाड़ा निवासी दीक्षा शर्मा नाम की युवती का अपहरण कर लेने का मामला दीक्षा शर्मा की मां द्वारा दर्ज कराया गया था.
इस मामले को लेकर फगवाड़ा के एएसआइ सुमिंदर कुमार सिंह अपने सहयोगी पुलिस कर्मी के साथ सीवान पहुंचे. एएसआइ ने बताया कि जांच में अपहरण का मामला फर्जी पाया गया है. युवती द्वारा सीवान कोर्ट में मैरेज के बाद सार्वजनिक रूप से सीवान के दुर्गा मंदिर में आरोपित युवक से शादी कर लेने का मामला प्रकाश में आया है.