27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोबाइल कुंजी से लैस होंगी आंगनबाड़ी सेविकाएं

सीवान : समाज कल्याण विभाग द्वारा आंगनबाड़ी सेविकाओं को मोबाइल कुंजी पटल से लैस किया जायेगा.इस दिशा में कार्रवाई शुरू हो गयी है और अधिकतर सेविकाओं को मोबाइल कुंजी उपलब्ध करा दी गयी है. इसके लिए अनन्या कार्यक्रम के तहत उन्हें तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया था, जिसमें सेविकाओं को एकेडमिक कोर्स कराया गया था. […]

सीवान : समाज कल्याण विभाग द्वारा आंगनबाड़ी सेविकाओं को मोबाइल कुंजी पटल से लैस किया जायेगा.इस दिशा में कार्रवाई शुरू हो गयी है और अधिकतर सेविकाओं को मोबाइल कुंजी उपलब्ध करा दी गयी है.
इसके लिए अनन्या कार्यक्रम के तहत उन्हें तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया था, जिसमें सेविकाओं को एकेडमिक कोर्स कराया गया था. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य गर्भावस्था से लेकर दो वर्ष की उम्र तक बच्चों की देखभाल की जानकारी देना है. कार्यक्रम का प्रशिक्षण लेने के बाद डीपीओ द्वारा आंगनबाड़ी सेविकाओं को प्रमाणपत्र दिया गया. सदर प्रखंड के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में डीपीओ, आइसीडीएस डॉ राजकुमार यादव बताया कि प्रशिक्षण के लिए सेविका को उपलब्ध करायी गयी मोबाइल कुंजी पूर्णत: सरकारी टूल किट है.
इसकी मदद से सेविका स्वास्थ्य एवं पोषक संबंधी जानकारियां सहज एवं सरल भाषा में लोगों को उपलब्ध करा सकती हैं. इस कुंजी में डॉ अनीता की रिकॉर्डेड आवाज है, जो पोषक क्षेत्र के लाभार्थियों को स्वास्थ्य एवं निजी जीवन में अपनाने योग्य बातों की जानकारी देती है. इस अवसर पर सीडीपीओ सदर मनोरमा कुमारी, डीपीसी मीडिया के संतोष कुमार सहित प्रखंड के सभी आंगनबाड़ी सेविकाएं उपस्थित थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें