सीवान : सदर प्रखंड के विशुनपुर स्थित श्रीश्री 1008 स्वामी विचित्र नंद परमहंस महाराज के समाधि स्थल पर बुधवार को खिचड़ी उत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया. इसके बाद गरीब व असहाय लोगों के बीच कंबल, वस्त्रों का वितरण किया गया.
गरीबों के बीच कंबल व वस्त्र का वितरण स्वामी जी के भक्त अजय कुमार चौधरी उर्फ मुन्ना चौधरी ने किया. मौके पर कार्यकारिणी प्रबंधन के अध्यक्ष उमाशंकर यादव, कोषाध्यक्ष हरिदास यादव, मनोज कुमार यादव, पैक्स अध्यक्ष हरेंद्र कुमार यादव, दिनेश यादव, मुकेश कुमार, मनोज कुमार यादव, उदय यादव आदि मौजूद थे.