27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मूलभूत सुविधाओं से वंचित है उसरी बजुर्ग हाइ स्कूल

1126 छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं मात्र 14 कमरे मेंविषय वार शिक्षकों के नहीं रहने से बच्चों का भविष्य कोचिंग के सहारेहसनपुरा . प्रख्ंाड के उसरी बुजुर्ग पंचायत स्थित चंद्र बदन उच्च विद्यालय अपनी मूलभूत सुविधाओं से कोसांे दूर है़ इस विद्यालय में कार्यालय सहित चौदह कमरों में पठन-पाठन संचालित होता है़ शिक्षक और भवन के अभाव […]

1126 छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं मात्र 14 कमरे मेंविषय वार शिक्षकों के नहीं रहने से बच्चों का भविष्य कोचिंग के सहारेहसनपुरा . प्रख्ंाड के उसरी बुजुर्ग पंचायत स्थित चंद्र बदन उच्च विद्यालय अपनी मूलभूत सुविधाओं से कोसांे दूर है़ इस विद्यालय में कार्यालय सहित चौदह कमरों में पठन-पाठन संचालित होता है़ शिक्षक और भवन के अभाव में अब तक इस विद्यालय में प्लस टू का पठन/पाठन प्रारंभ नहीं किया जा सका़ नतीजतन स्थानीय बच्चों को आगे की शिक्षा ग्रहण करने के लिए दूर जाना पड़ता है़ विद्यालय में कुल नामांकित 1126 छात्र- छात्राओं का भविष्य गढ़ने के लिए एचएम सहित 10 शिक्षकों को विभाग ने जिम्मेवारी सौपी है़ इस विद्यालय में बिजली की सुविधा नदारद है़ बच्चों के लिए एक सुव्यवस्थित शौचालय नहीं है़ मात्र दो ही चापाकल है़ प्रयोगशाला और पुस्तकालय तो है, लेकिन छात्राओं के लिए कॉमन रूम नहीं होने से उन्हें काफी परेशानियों को सामना करना पड़ता है़ वहीं कंप्यूटर की सुविधा नहीं होने से सरकार के प्रति बच्चों में काफी नाराजगी है़ इस विद्यालय में बच्चों के अनुपात शिक्षकों की घोर कमी है़ अंगरेजी, गणित तथा विज्ञान के शिक्षक नहीं है़ इसके कारण बच्चों को इन विषयों के अध्ययन के लिए कोचिंग पर निर्भर रहना पड़ता है़ विद्यालय के प्रधानाध्यापक अब्दुर्रहमान ने बताया कि इस विद्यालय परिसर में पांच करोड़ की लागत से मॉडल भवन का निर्माण कार्य प्रगति पर है. भवन निर्माण पूर्ण होने के बाद बच्चों को सारी सुविधाएं मिल जायेंगी़ वहीं अगर विभाग यथा शीघ्र बच्चों के अनुपात में शिक्षक की कमी दूर करेगा, तो प्लस टू की पढ़ाई प्रारंभ कर दी जायेगी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें