35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षकों के विवाद में मध्याह्न भोजन बंद

महाराजगंज. प्रखंड क्षेत्र के तक्कीपुर राजकीय प्राथमिक विद्यालय के शिक्षा समिति के अध्यक्ष विजय कुमार सिंह ने विद्यालय के दो शिक्षकों के विवाद में मध्याह्न भोजन, पोशाक व छात्रवृत्ति राशि नहीं बंटने की शिकायत प्रखंंड के बीडीओ मुकेश कुमार सिंह से लिखित रूप से की है. अध्यक्ष श्री सिंह ने दिये गये आवेदन में लिखा […]

महाराजगंज. प्रखंड क्षेत्र के तक्कीपुर राजकीय प्राथमिक विद्यालय के शिक्षा समिति के अध्यक्ष विजय कुमार सिंह ने विद्यालय के दो शिक्षकों के विवाद में मध्याह्न भोजन, पोशाक व छात्रवृत्ति राशि नहीं बंटने की शिकायत प्रखंंड के बीडीओ मुकेश कुमार सिंह से लिखित रूप से की है. अध्यक्ष श्री सिंह ने दिये गये आवेदन में लिखा है कि 20 अगस्त, 2014 को बीडीओ महाराजगंज द्वारा विद्यालय का निरीक्षण किया गया था,जिसमें बहुत अनियमितता पायी गयी थी. बीडीओ द्वारा निर्गत पत्र के ज्ञापन 646 दिनांक 25 अगस्त 2014 के अनुसार त्रिभुवन मिश्रा, प्रखंड शिक्षक को 29 अगस्त, 2014 को आंशिक प्रभार दिया गया था. वहीं विद्यालय के प्रखंड शिक्षक दिलीप कुमार पांडेय 15 सितंबर, 2014 तक शिक्षा समिति के बिना हस्ताक्षर कराये मध्याह्न भोजन राशि का उठाव करते रहे. बीडीओ के आदेश की अवहेलना करते हुए संपूर्ण प्रभार त्रिभुवन मिश्रा को नहीं दिया गया, जिसके कारण विद्यालय के विकास को बाधित होने की सूचना विद्यालय शिक्षा समिति अध्यक्ष द्वारा लिखित रूप से दी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें