Advertisement
चार दुकानों में लगायी आग
सीवान : धनौती ओपी थाना क्षेत्र के फुलवरिया बाजार पर शनिवार की रात्रि असामाजिक तत्वों ने चार अस्थायी दुकानों में आग लगा दी. इस घटना में दुकानों सहित उनमें रखे सामान जल कर राख हो गये. रविवार की सुबह जब स्थानीय लोगों ने दुकानों की यह स्थिति देखी, तो आक्रोशित हो गये. आक्रोशितों ने सड़क […]
सीवान : धनौती ओपी थाना क्षेत्र के फुलवरिया बाजार पर शनिवार की रात्रि असामाजिक तत्वों ने चार अस्थायी दुकानों में आग लगा दी. इस घटना में दुकानों सहित उनमें रखे सामान जल कर राख हो गये.
रविवार की सुबह जब स्थानीय लोगों ने दुकानों की यह स्थिति देखी, तो आक्रोशित हो गये. आक्रोशितों ने सड़क को जाम कर प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी की. इससे लगभग दो घंटों तक आवागमन बाधित रहा. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अजय कुमार मिश्र घटना स्थल पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया.
परंतु आक्रोशित मानने को तैयार नहीं थे. इसके बाद एसडीओ दुर्गेश कुमार, एसडीपीओ विजय कुमार, सीओ धर्मनाथ बैठा, इंस्पेक्टर ललन कुमार सहित जीरादेई, नौतन के थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ पहुंचे.
एसडीओ और एसडीपीओ ने लोगों को समझा-बुझा कर मामले को शांत कराया. आक्रोशित लोग मुआवजे की मांग कर रहे थे. एसडीओ ने एक बड़े दुकानदार को 10 हजार व तीन अन्य दुकानदारों पांच-पांच हजार रुपये देने का आश्वासन दिया. तब जाकर मामला शांत हुआ. थानाध्यक्ष अजय कुमार मिश्र ने बताया कि यह असामाजिक तत्वों की साजिश है. इसकी जांच हो रही है. जल्द अपराधी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
अगलगी में छह महादलितों की झोंपड़ियां जलीं : भगवानपुर हाट : प्रखंड क्षेत्र के गोइया इनार गांव में शनिवार की रात खाना बनाने के दौरान आग लगने से छह महादलितों के घर जल कर नष्ट हो गये. किसी तरह आग पर ग्रामीणों ने काबू पाया.
घटना की जानकारी मिलने के बाद सीओ अशोक कुमार सिन्हा ने गांव में पहुंच कर पीड़ित परिवारों को सहायता मुहैया करायी. अगलगी में गांव के जगजीवन राम, राजेश राम, जितेंद्र राम, तारकेश्वर राम, धनेश्वरी देवी, तिनेश्वर राम की झोंपड़ियां जल गयीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement