सीवान . जीरादेई प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय भैंसा खाल में पोशाक व छात्रवृत्ति राशि में गड़बड़ी का मामला जोर पकड़ने लगा है. इसमें पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. इस मामले में बीडीओ राघवेंद्र कुमार त्रिपाठी के बयान पर थाना कांड संख्या 5/15 दर्ज करायी गयी है, जिसमें प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रमोद सिंह, सचिव मंजू देवी, अध्यक्ष हरेराम सिंह, बीडीसी मार्कंडेय उपाध्याय और पर्यवेक्षक जुनैद अली को नामजद किया गया है.
इनके विरुद्ध राशि में गबन और इसका विरोध करने पर छात्रों व अभिभावकों को धमकी देने की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. बता दें कि इस मामले में प्रधानाध्यापक प्रमोद सिंह पहले ही गिरफ्तार किये जा चुके हैं. थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि नामजद लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.