जीरादेई/ सीवान . एक तरफ सरकार सुशासन का नारा देकर लोगों के बीच बेहतर कार्य करने का दावा अपने कर्मचारियों के सहारे कर रही है. बावजूद इसके जिले में कुछ कर्मी ऐसे हैं जो अपने मनमाने तरीके से नियमों को ताक पर रख कर कार्य कर रहे हैं. ऐसा ही एक मामला जीरादेई प्रखंड के सीडीपीओ के खिलाफ देखने को मिला है, जिसकी शिकायत क्षेत्र के लोगों ने जिला पदाधिकारी को आवेदन देकर की है. डीएम के जनता दरबार में दिये आवेदन में प्रखंड क्षेत्र के भरथुई गढ़ निवासी मनन सिंह ने सीडीपीओ पर आरोप लगाया हैं कि वे 11 बजे कार्यालय आती हैं और तीन बजे चली जाती हैं. इस दौरान कार्यालय का संचालन कर्मी निर्मल व बिचौलियों द्वारा किया जाता है. श्री सिंह ने बताया कि आवेदन लेकर जाने पर कर्मी द्वारा यह कह कर लोगों को लौटा दिया जाता है कि हाथोंहाथ आवेदन लेने का कोई प्रावधान नहीं है. बाइ पोस्ट आवेदन भेजें. इतना ही नहीं आंगन बाड़ी में हो रहे सेविका व सहायिका की बहाली के लिए होने वाली आमसभा की बैठक के दौरान कुछ खास लोगों के ही साथ बैठक में जाती हैं. जनता दरबार में दिये गये आवेदन की पंजीयन संख्या 26 है. हालांकि सीडीपीओ रूबी कुमारी ने अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज करते हुए एक षड्यंत्र के तहत फंसाने की बात कही.
BREAKING NEWS
सीडीपीओ पर लगाया कार्य में लापरवाही का आरोप
जीरादेई/ सीवान . एक तरफ सरकार सुशासन का नारा देकर लोगों के बीच बेहतर कार्य करने का दावा अपने कर्मचारियों के सहारे कर रही है. बावजूद इसके जिले में कुछ कर्मी ऐसे हैं जो अपने मनमाने तरीके से नियमों को ताक पर रख कर कार्य कर रहे हैं. ऐसा ही एक मामला जीरादेई प्रखंड के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement