सिसवन (सीवान) : प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी पर विभिन्न मांगों को लेकर शिक्षको ने धरना दिया.
वहीं, बीआरसी में ताला लगा कर मानदेय भुगतान के साथ ही अधिकारियों द्वारा सौतेला व्यवहार करने एवं प्रखंड के कार्यालय में कार्यरत शिक्षकों के उनके मूल विद्यालय में 24 धंटे के अंदर भेजने का व मांगपत्र प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया गया, जिसमें 24 घंटे के अंदर उपरोक्त मांगों को पूरा नहीं किये जाने पर आमरण अनशन करने की बात कही गयी. सुनील कुमार सिंह. प्रभुनाथ यादव, इकराम अहमद, खुशबू खातून, संतोष कुमार, सीमा साह, पूनम, धर्मेन्द्र यादव, रहम्मत अली, समीम जी, संगीता कुमारी, रीना कुमारी, शत्रुघ्न प्रसाद आदि शिक्षक मौजूद थे.