35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोरखपुर ने कैफ एकेडमी सीवान को छह विकेट से हराया

खेल देता है मुहब्बत का पैगामफोटो- 06 विजेता टीम को ट्रॉफी देते अतिथिबड़हरिया(सीवान): गांधी मजहरूल हक सद्भावना क्रिकेट टूर्नामेंट के तत्वावधान में गुरुवार को खेले गये फाइनल मैच में गोरखपुर (सोनवर्षा ) ने कैफ एकेडमी सीवान को छह विकेट से परास्त कर शील्ड पर कब्जा कर लिया. फाइनल मैच का उद्घाटन पूर्व विधायक सत्यदेव सिंह […]

खेल देता है मुहब्बत का पैगामफोटो- 06 विजेता टीम को ट्रॉफी देते अतिथिबड़हरिया(सीवान): गांधी मजहरूल हक सद्भावना क्रिकेट टूर्नामेंट के तत्वावधान में गुरुवार को खेले गये फाइनल मैच में गोरखपुर (सोनवर्षा ) ने कैफ एकेडमी सीवान को छह विकेट से परास्त कर शील्ड पर कब्जा कर लिया. फाइनल मैच का उद्घाटन पूर्व विधायक सत्यदेव सिंह , मानिक चंद राय, राजद जिलाध्यक्ष परमात्मा राम, पूर्व जिप अध्यक्ष लीलावती गिरि, जकरिया खान, राजद नेता नंदलाल यादव , कृष्णा देवी, बीडीओ राजीव कुमार सिन्हा, सीओ वकील सिंह, थानाध्यक्ष एलएन महतो, उमेश गुप्ता आदि ने खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त किया. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करती हुई सीवान की टीम ने 19 ओवर्स व चार गेंद पर मात्र 89 रन ही बना पायी. 90 रन का लक्ष्य का पीछा करते उतरी गोरखपुर की टीम ने 10वें ओवर की पहली पद पर चार विकेट के नुकसान पर अपना लक्ष्य हासिल कर लिया. इस प्रकार गोरखपुर की टीम ने सीवान को छह विकेट से हरा कर शील्ड पर कब्जा जमा लिया. इस मौके पर पूर्व विधायक प्रो. सत्यदेव सिंह ने कहा कि खेल मुहब्बत का पैगाम देता है. उसके बाद विजेता टीम के कप्तान गोविंद सिंह को कप प्रदान किया गया. जबकि प्रो. महमूद हसन अंसारी, नुरूल हक अंसारी, इकबाल अहमद आदि ने उप विजेता टीम के कप्तान मनीष गिरि को रनर कप प्रदान किया. सीवान के कप्तान मनीष गिरि को बेस्ट बैटस मैन व गोरखपुर के खिलाड़ी शकीबुल गनी को मैन ऑफ द मैच दिया गया. मौके पर व्यवस्थापक जकारिया खान, इस्तेयाक खान, राजेश यादव, मुखिया संजय प्रसाद, डा. मागुन याहिया. डॉ. इमामुदिन अहमद, मंसूर आलम आदि उपस्थित रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें