Advertisement
दोहरे हत्याकांड में पुलिस ने कुएं की पड़ताल की
गोरेयाकोठी/सीवान : बुधवार को स्थानीय थाने की पुलिस ने मिर्जापुर दोहरे हत्याकांड की जांच में गांव पहुंची व कुएं की पड़ताल रस्सी व कांटा के माध्यम से की, लेकिन पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल सका. पुलिस को अनुमान था कि कुएं के पड़ताल के दौरान कुछ अहम सुराग मिल सकता है. पुलिस ने आस-पास […]
गोरेयाकोठी/सीवान : बुधवार को स्थानीय थाने की पुलिस ने मिर्जापुर दोहरे हत्याकांड की जांच में गांव पहुंची व कुएं की पड़ताल रस्सी व कांटा के माध्यम से की, लेकिन पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल सका.
पुलिस को अनुमान था कि कुएं के पड़ताल के दौरान कुछ अहम सुराग मिल सकता है. पुलिस ने आस-पास के लोगों से भी घटना के संबंध में पूछताछ की. बता दें कि गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव में हुए दोहरे हत्याकांड का जल्द खुलासे का दबाव पुलिस पर बढ़ता जा रहा है.पहले किशोरी का शव बरामद होने तथा एक सप्ताह बाद गांव के युवक का शव बरामद होने की घटना को पुलिस एक-दूसरे के साथ जोड़ कर मामले की तहकीकात कर रही है.
थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने बताया कि सीडीआर निकाल कर जांच की जा रहा है जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जायेगा. मालूम हो कि एक सप्ताह के अंतराल पर पहले गांव के ही आश मोहम्मद की बेटी सुबुक तारा व मंटू शर्मा का शव एक ही कुएं से मिला था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement