21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैठक में छाया रहा अवैध शराब का मुद्दा

फोटो-19-बैठक में शामिल पंचायत समिति के सदस्यपंचायत समिति की बैठक में योजनाओं की स्वीकृति पर की गयी चर्चागुठनी . पंचायत समिति की बैठक प्रखंड प्रमुख बबन यादव की अध्यक्षता में बुधवार को समेकित बाल विकास परियोजना के सभा कक्ष में हुई. बैठक में चित्ताखाल पंचायत के मुखिया राजकुमार राजभर ने प्रखंड के लगभग हर गांव […]

फोटो-19-बैठक में शामिल पंचायत समिति के सदस्यपंचायत समिति की बैठक में योजनाओं की स्वीकृति पर की गयी चर्चागुठनी . पंचायत समिति की बैठक प्रखंड प्रमुख बबन यादव की अध्यक्षता में बुधवार को समेकित बाल विकास परियोजना के सभा कक्ष में हुई. बैठक में चित्ताखाल पंचायत के मुखिया राजकुमार राजभर ने प्रखंड के लगभग हर गांव में अवैध शराब की खुलेआम बिक्र ी का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि इससे समाज का माहौल बिगड़ रहा है. सभी सदस्यों ने इसका समर्थन करते हुए बंद करवाने की मांग की. बैठक योजनाओं के चयन के लिए बुलायी गयी थी. क ई सदस्यों ने हमारा गांव, हमारी योजना के लिए सर्वे व समुचित बैठक नहीं करने की शिकायत की. बैठक में कई योजनाओं का चयन किया गया, जिसमें प्रखंड मुख्यालय को बेहतर बनाने के लिए मुख्य सड़क से कार्यालय की दोनों तरफ के रास्तों को पीसीसी तथा झंडोत्तोलन स्थान का सौंदर्यीकरण करना शामिल है. बैठक में बीडीओ कुणाल कुमार, सीओ रामवचन राम, सीडीपीओ कुमारी पूजा, बीसीओ सत्येंद्र कुमार राम, थानाध्यक्ष चंद्रप्रकाश, बीएओ राम सेवक सिंह, उपप्रमुख अवध बिहारी सिंह, बीडीसी योगेंद्र प्रसाद शाही, सुधीर सिंह,सरस्वती देवी, टीसी देवी, सीमा देवी, उर्मिला देवी, परमानंद चौधरी,जिला पार्षद नवमी लाल पासवान,मुखिया विंध्याचल सिंह समेत अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें