28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर को जल्द मिलेगा सुसज्जित सरोवर

सीवान : शहर के नागरिकों के लिए नववर्ष में एक सुसज्जित सरोवर का उपहार मिलेगा. कचहरी परिसर के समीप मुख्यमंत्री नगर विकास योजना के तहत पिछले एक वर्ष से निर्माणाधीन सरोवर को संवारने का कार्य प्रगति पर है. अगले तीन-चार माह में जिसके तैयार हो जाने की उम्मीद है. सरोवर के सौंदर्यीकरण का कार्य पूरा […]

सीवान : शहर के नागरिकों के लिए नववर्ष में एक सुसज्जित सरोवर का उपहार मिलेगा. कचहरी परिसर के समीप मुख्यमंत्री नगर विकास योजना के तहत पिछले एक वर्ष से निर्माणाधीन सरोवर को संवारने का कार्य प्रगति पर है.

अगले तीन-चार माह में जिसके तैयार हो जाने की उम्मीद है. सरोवर के सौंदर्यीकरण का कार्य पूरा हो जाने पर यहां के नागरिकों के लिए यह प्रमुख रमणीय स्थल होगा.

आकर्षण का केंद्र होगा सरोवर

शहर के मध्य में कचहरी परिसर के समीप मौजूद सरोवर कभी गंदगी के चलते इस रास्ते गुजरने से लोग परहेज करते थे.नगर पर्षद की लापरवाही का आलम इस कदर था कि पोखरे के किनारे हर दिन लोग घरों का कचरा एकत्रित कर इसमें गिराते रहते थे. जिसके जीर्णोद्धार का जिम्मा शहरी विकास प्राधिकरण ने उठाया है.

मुख्यमंत्री नगर विकास योजना के तहत सरोवर के सौंदर्यीकरण कार्य को वर्ष 2013-14 में हरी झंडी दी गयी थी. योजना के तहत सरोवर का प्लेटफॉर्म,फ व्वारा,आकर्षक लाइटिंग समेत अन्य सौंदर्यीकरण से संबंधित कार्य किये जा रहे हैं. इसके तैयार हो जाने पर रात में यह स्थल नागरिकों को सर्वाधिक आकर्षित करेगा.

कार्य पूर्ण होने में विलंब से बढ़ी लागत

सरोवर के सौंदर्यीकरण पर एक करोड़ 36 लाख रुपये खर्च होंगे, जिसमें एक करोड़ 14 लाख रुपये चबूतरा समेत अन्य स्थायी निर्माण पर खर्च होंगे. शेष 22 लाख रुपये फ व्वारा व लाइटिंग पर व्यय होने हैं. योजना की स्वीकृति वर्ष 2013-14 के लिए की गयी थी. एक वर्ष में निर्माण कार्य पूरा होना था. लेकिन एक वर्ष से अधिक का वक्त बीत जाने के बाद भी निर्माण पूरा नहीं हो सका.

इसके चलते बाद के दिनों में निर्माण का बजट बढ़ता चला गया. इसके बाद भी मुख्यमंत्री नगर विकास योजना के तहत बजट के पुन: मूल्यांकन का प्रावधान न होने से विभाग का मानना है कि कार्य प्रभावित होता है.

क्या कहते है कार्यपालक अभियंता

अगले तीन से चार माह के अंदर कार्य पूरा हो जायेगा.वित्तीय स्वीकृति विलंब से मिलने के कारण कार्य शुरू होने में विलंब हुआ.योजना के पदेन अध्यक्ष जिला पदाधिकारी हैं, ऐसे में उनके निर्र्देश पर जल्द ही कार्य को अंतिम रूप दिया जायेगा.

रवींद्र कुमार,कार्यपालक अभियंता, शहरी विकास प्राधिकरण,सीवान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें